Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को होगी उद्योग बन्धु की बैठक

अब प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को होगी उद्योग बन्धु की बैठक

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उद्योग बन्धु की बैठक अब प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। इस बैठक में प्रदेश के उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
प्रत्येक माह आयोजित होने वाली इस बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, कर एवं निबन्धन, श्रम, संस्थागत वित्त, औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव/सचिव सहित उ0 प्र0 औद्योगिक विकास निगम तथा उद्योग बन्धु के अधिशासी निदेशक भाग लेंगे।
बैठक में उद्यमियों द्वारा प्रदेश में उद्योग स्थापित करने हेतु भूमि की व्यवस्था, ऊर्जा, प्रदूषण, श्रम, कर एवं निबंधन, जी0एस0टी0, संस्थागत वित्त तथा उ0प्र0 औद्योगिक विकास निगम से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त औद्योगिक नीति के अन्तर्गत उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं रियायतों के संबंध में यदि कोई समस्या सामने आती है तो उसका भी समाधान किया जायेगा।