Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में हडको के अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में हडको के अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में भारत के हाउसिंग एण्ड डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष व निदेशक ने ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल किया निरीक्षण
मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित किया जायेगा: डा. एम रविकांत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत ने गांव परौंख में अधिकारियों के साथ वीरांगना झलकारी बाई इंटर कालेज में एक चैपाल लगाई, ग्रामीणों की बात को संवेदनशीलता के साथ सुना, जाना, भ्रमण, संवाद आदि किया। राष्ट्रपति जी का घर, पथरी देवी का मंदिर, बारात घर आदि को जाना वहीं सीसी रोड, सडकें, गलियों आदि का निरीक्षण किया साथ ही उनके गांव के आवास को देखा जहां राष्ट्रपति का बचपन गुजरा था।गांव में उनके दोस्तों, परिजनों से भी मुलाकात की। वीरांगना झलकारी इंटर कालेज परौंख परिसर में अध्यक्ष व निदेशक डा. एम रविकांत ने ग्रामीणों के साथ एक चैपाल का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ, सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत मुख्य व विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि गांव की मुख्य सडकें पूरी तरह से गढ्ढामुक्त व दुरस्त कर दे। ट्रैफिक सेंसर कराकर उन्हें सुदृढ करें, सडकों को पूरी तरह से चकाचक रखे। अध्यक्ष व निदेशक डा. एम रविकांत ने निर्देश दिये कि परौंख गांव में सम्पर्क मार्गो पर घूरा कूड़ा कचरा न रहे, गांव वालों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करें यदि कहीं कूड़ा कचरा आदि घूर आदि हो तो उसे हटाकर अन्य जगह स्थान पर कहीं डलवायें साथ ही यदि कही जहां जहां पानी का भराव है उसको हटवा दे। गांव में सौलर एलईडी लाइटों आदि के माध्यम से जगमग कराने में कोताही न बरते। गांव में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने के लिए गांव यदि कही पुरानी टूटी फूटी खतरनाक जर्जर विद्युत लाइंने, खराब ट्रान्सफार्मर आदि कही हो उसे दुरस्त कर ले। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने परौंख गांव सहित कई गांवों में शौचालय अधिक से अधिक बनवाकर लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही उनको बताया जाये कि जनपद को प्रत्येकदशा में 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराया जायेगा। चैपाल में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा हुयी। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत विद्यालय की छात्र-छात्राओं पलक, खुशी, आरती, श्रृष्टि, स्नेहा, रेशमा द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, अपर सीएमओ डा. अशोक कुमार, हरिकिशोर वर्मा, चन्द्रशेखर अग्निहोत्री, राजकिशोर गौर, राजेश कुमार गुप्ता, प्रभाकर निगम, बीएसए पवन कुमार, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, महाप्रबन्धक हडको राहुल श्रीवास्तव, संयुक्त महाप्रबन्धक आरके श्रीवास्तव, सयुक्त उप महाप्रबन्धक डा. अरूण कुमार राणा, बीएम अग्रवाल, नरेश दीक्षित, कौशल तिवारी आदि अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।