Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारी मूल भूत सुविधाओं से आच्छादित आदि हेतु डीपीआर दे: निदेशक

अधिकारी मूल भूत सुविधाओं से आच्छादित आदि हेतु डीपीआर दे: निदेशक

भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के संग की समीक्षा बैठक
विकास विचार मन मस्तिष्क व अच्छी सोच से पैदा होता: डा. एम रविकांत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत ने सर्किट हाउस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व आदि अधिकारियों से कहा कि विकास जैसा अच्छा विचार मन मस्तिष्क व अच्छी सोच से पैदा होता है। विकास के लिए ईमानदारी, स्पष्टवाद, निष्पक्षता तथा गरीबों के लिए उत्थान और विकास की सोच जरूरी है।यद्यपि देश और प्रदेश विकास हुआ है अपना उदाहरण देते हुए बताया कि बीते दिनों कोयला ट्रेन में सफर से पूरा शरीर बाल आदि धूल धुआ जम जाती थी उसके बाद डीजल इंजन ट्रेन से धूल धुआ हल्का फिर इलेक्ट्रीक ट्रेन मैट्रो आदि एक विकास की कडी है पहले सडकों पर अत्यधिक गढ्ढे होते थे जिससे कमर इत्यादि पर जोर पडता था परन्तु अब एनएचआई आदि की रोडें बनने से गाडी का सफर भी सुगम और आसान हुआ है। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है इसके लिए सकारात्मक सोच सोशल एक्टीव रहना के साथ ही गरीब और पात्रों के कल्याण की कोशिस करे पोस्टिव थिंकिंग जरूरी है।  हडको एक आवासन एवं शहरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत एक तकनीकी वित्तीय संस्था है जोकि आवास आदि बनाकर लोगों को मूल भूत सुविधाओं से आच्छादित कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर एलआईजी के लोगों के लिए लाखों की संख्या में आवास बना रही है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल पोटम लाइन- पियूपिल प्रोफिट प्लानिंग तथा सोशल जस्टिल प्रत्येक के लिए वेलफेयर तथा संतुलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात महामहिम राष्ट्रपति जी का पैतृक गांव है इसके विकास के लिए हडको द्वारा कई योजनायें बनायी जानी है जिसमें परौंख गांव में अवस्थापना सुविधायें स्कूल कालेज रोड, अस्पताल, बिजली, पानी, कम्युनिटी सेन्टर आवास आदि मूल भूत सुविधाओं से आच्छादित किया जाना है। इसके लिए अधिकारी डीपीआर बनाकर दे। गांव में हाईटेक कम्युनिटी सेन्टर, कान्फ्रैंस हाल, आवास आदि हो गांव स्मार्ट बने और देखने में स्मार्ट लगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह हडको के अध्यक्ष व निदेशक डा. एम रविकांत को कानपुर देहात के साथ ही परौंख गावं के डेपलवमेंट के बारे में विस्तार से बताया। गांव में अधिकारी निरंतर जाकर ग्रामीणों से मिलकर या चैपाल लगाकर उनकी समस्या सुन रहे है तथा उसका निदान भी बेहतर तरीके से कर है। बिजली, पानी, राशन कार्ड, कम्युनिटी सेंटर, स्कूल, स्मार्ट क्लास आदि के विकास के लिए अच्छे कार्य हो रहे है। आकलंन बनाकर सरकार को भी भेजा गया है। गांव के प्रधानपति बलवान सिंह यादव तथा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विमल अग्निहोत्री ने भी गांव के विकास के बारे में अद्ययतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव में परस्पर संवाद व भाईचारा के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उसको सुलझाकर रचनात्मक तथा विकास की दिशा में परौंख गांव को लिया जा रहा है। बैठकें कर उनकी को जनपद के डेरापुर तहसील एवं विकास खंड स्थित परौंख ग्राम के विकास एवं डीपीआर के संबंध में हडको के अध्यक्ष ने अधिकारियों के संग गांव का भ्रमण व बैठक भी की। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद का गांव है। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत ने परौंख के ग्राम प्रधानपति बलवान सिंह यादव ने गांव की जानकारी ली तथा कहा कि गांव में किस चीज की कमी है जिसे पूरा किया जायेगा उन्होंने बताया कि गांव में आवास, विद्युत, पानी, सड़क, बारातशाला आदि की समस्या है जिसे दूर किया जायेगा। परौंख गांव गौरवशाली गांव है जहां ग्रामीणों की मूलभूत सुविधायें सडक, विद्युत, जल, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के साथ ही परौंख और उसके आस पास के गांव को और अधिक बेहतर सुविधायें प्रदान की जायेगी साथ ही गांव को आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकरी केदारनाथ सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, अपर सीएमओ डा. अशोक कुमार, हरिकिशोर वर्मा, चन्द्रसेखर अग्निहोत्री, राजकिशोर गौर, राजेश कुमार गुप्ता, प्रभाकर निगम, बीएसए पवन कुमार, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, महाप्रबन्धक हडको राहुल श्रीवास्तव, संयुक्त महाप्रबन्धक आरके श्रीवास्तव, सयुक्त उप महाप्रबन्धक डा. अरूण कुमार राणा, बीएम अग्रवाल, नरेश दीक्षित, कौशल तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।