Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना उत्तर पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित तीन लोगों को दबोचा

थाना उत्तर पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित तीन लोगों को दबोचा

वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसपी सिटी पीछे खड़े पकड़े गये तीनों अभियुक्त

चोरी के मोबाइल की आईएमईआई बदलने वाला दुकानदार भी पुलिस के हत्थे चढा एसपी सिटी ने वार्ता कर किया मामले का खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में दो मोबाइल चोरो के साथ -साथ चोरी के मोबाइलों से आईएमईआई बदलने वाले दुकानदार को भी दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों से तीन चोरी के मोबाइलों सहित लेपटाप, लगभग चार सौ से अधिक मोबाइल भी बरामद किये गये। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार ने बताया कि एसएसपी डा0 मनोज कुमार के आदेशानुसार शहर में चोरी के मोबाइलों से आईएमईआई बदलने की सूचना मिल रही थी। जिससे पुलिस को मोबाइल चोरी के सम्बन्घ में सही जानकारी नही ले पाते थे। सर्विलांस चोरी के मोबाइल की आईएमईआई की जांच करने से सही जबाब नही मिल पा रहा था। जिससे काफी परेशानी पुलिस के सामने आ रही थी। विगत रात्रि में थाना उत्तर प्रभारी लोकेश सिंह भार्टी को गस्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो मोबाइल चोर थाना क्षेत्र माता मन्दिर कोटला रोड पर अमित मोबाइल सेण्टर पर आईएमईआई बदलवाने गये है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से दुकान स्वामी अमित कुमार पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी हनुमानरोड थाना उत्तर को लेपटाप से आईएमईआई नम्बर बदलते हुए पकड़ लिया। साथ ही मौके से थाना नारखी क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सलमान साकिर उर्फ साकिरिया, थाना दक्षिण के महावीर नगर निवासी कपिल पुत्र ओमप्रकाश को भी चोरी के मोबाइल सहित दबोच लियाफ पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि साकिरिया विगत दो वर्ष जेल में रहने के बाद कुछ दिन पूर्व ही छूट कर आया था। जो कि अपराधिक प्रवृति का युवक है। जिस पर लगभग पांच अभियोग अलग -अलग थानों में पंजीकृत है। पुलिस ने अभियुक्तों से 250-250 सौ ग्राम चरस भी बरामद किया है। अभियुक्तों पर एनडीपीएस के साथ-साथ 420 /467/468 -65/66 आईटी एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया है। पकडने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक वरिष्ट उ0नि0 अनिल कुमार, उ0नि0 गौरीशंकर पटेल, उ0नि0 उमर फारूख, उ0नि0 कौशल किशोर उपाध्याय, नितिन त्यागी के साथ -साथ का0 सोहनलाल, का0 पवन कुमार आदि थे।