Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन इलाहाबाद का आयोजन 19 को

प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन इलाहाबाद का आयोजन 19 को

पहले पुरस्कार में दो लाख रूपये नकद धनराशि दी जायेगी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत रत्न स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम इलाहाबाद द्वारा 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन दौड़ (महिला-पुरूष वर्ग) 19 नवम्बर 2017 को प्रातः साढ़े छह बजे आयोजित कराई जायेगी। दौड़ 42.195 किमी. की होगी। इसमें कोई भी धावक प्रतिभाग कर सकता है। इच्छुक धावक अपनी प्रविष्टि 17 नवम्बर 2017 तक क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, कम्पनी बाग इलाहाबाद में करा सकते हैं। साथ ही धावक अपनी प्रविष्टि आॅनलाइन के माध्यम से वेबसाइट www.indiramarathan.com पर 17 नवम्बर 2017 तक करा सकते हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी केपी सिंह ने बताया कि पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली नकद राशि प्रथम पुरस्कार दो लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रूपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रूपये और अन्य 11 सात्वनां पुरस्कार दस हजार रूपये रखाा गया है। साथ ही बताया कि इलाहाबाद का मौसम हल्का ठण्डा होने के कारण धावक अपने साथ दो कम्बल अवश्य लेकर जायें।