Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत » खो-खो में थेम्स हाउस की टीम विजयी

खो-खो में थेम्स हाउस की टीम विजयी

खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी-डा. सुकेश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत इंटर हउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के हाउस अमेजन, कांगो, गंगा और थेम्स हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल का शुभारंभ प्रो. वाइस चैयरमेन डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव व प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन पचैरी ने समेकित रूप से खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस खो-खो प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी अपनी दम-खम दिखा रहा था। खेल प्रथम राउंड में कांगो, अमेजन, गंगा और थेम्स का प्रथम मैच कराया गया। जिसमें अमेजन और थैम्स हाउस ने अपनी जीत दर्ज करके निर्णायक मैच में अपनी जगह पक्की की। निर्णायक मैच में अमेजन और थेम्स हाउस के खिलिड़यों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी। अंततः अंतिम राउंड में निर्णायक मंडल और मैच रैफरी सुखदेव पटेल द्वारा थेम्स हाउस को वजयी घोषित किया। विजयी टीम को प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन द्वारा प्रसस्तिपत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर प्रो. वाइस चेयरमेन ने खिलाड़ियों से कहा कि वह खेल भावना से खेलें। इससे आपस में भाईचारा और मैत्री भावना उत्पन्न होती है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।