कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई एवं डीआईओएस के निर्देश पर कौमी एकता सप्ताह की सफल शुरुआत राष्ट्रीय एकता हेतु जन जागरुकता विषय पर विशेष उद्बोधन के द्वारा की गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कौमी एकता की महा शपथ ली गई एवं सभी लोगों को कौमी एकता की महत्ता को समझाते हुए भाषाई सौहार्द सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हुए जागरुक किया गया एवं जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों द्वारा जन जागरूकता लाने हेतु रैली निबंध लेखन प्रतियोगिता वाद विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके जरिए विद्यार्थी समाज को कौमी एकता धर्मनिरपेक्षता कमजोर वर्गों का उत्थान संबंधी संदेश पहुंचाएंगे कौमी एकता की शपथ पीटीआई नृपेंद्र सचान द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, पीटीआई भूपेन्द्र सचान एवं संगीत शिक्षक नवीन प्रजापति एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।