Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

बाबा साहब डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

⇒डा0 बी आर अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के साथ पूरे समाज को खुशहाली समृद्धि का रास्ता दिखाया: जिजा जज
⇒आधुनिक भारत के निर्माता, संविधान शिल्पी डा0 अम्बेडकर का संदेश आज ज्यादा प्रासांगिक: रितू दीक्षित
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के अवसर सिविल लाइन माती रोड स्थित पूल्ड हाउस कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ओमकार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी की माता रितु दीक्षित, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि ने भगवान गौतमबुद्ध व बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मुख्य अतिथि सिविल जज उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के साथ पूरे समाज को खुशहाली समृद्धि का रास्ता दिखाया तथा विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी की माता रितु दीक्षित व जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित ने कहा कि बाबा साहब ने सभी कानूनी अधिकार दिलाने के साथ ही समाज में समरसता, सद्भाव व समाजवाद का सन्देश दिया। बाबा साहब ने सम्पूर्ण जीवन देश व समाजसेवा में लगाया। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के सन्देश आज के परिवेश में ज्यादा प्रासंगिक हैं।
बुधवार को सिविल लाइन माती रोड स्थित पूल्ड हाउस कालोनी में आयोजित बाबा साहब डा. अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एडी सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक, आधुनिक राष्ट्र निर्माता, पीड़ित मानवता के मसीहा, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर, सिंबल आॅफ नाॅलेज व चैम्पियन आॅफ सोशल जस्टिस के भी रूप में जाने जाते हैं। मेहनत व लगन से पढ़ना व अपने कार्य को करना व संगठित रहते हुए बाबासाहब के मूल मन्त्र को समझें व अन्य लोगों को समझाएं। उस पर आचरण व अमल में लाकर अच्छा नागरिक बनकर समाज व देष को उन्नति के पथ पर ले जाकर राश्ट्रीय एकता, अखण्डता व भाईचारे को मजबूत करें तथा राष्ट्र को सशक्त करें यही बाबासाहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर बुद्धप्रिय दिलीप सिंह, सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा, नीरज चैरसिया, मनीष खरे, प्रेमचन्द्र, रामवीर, धरमवीर, प्रिया गुप्ता, मीना कुशवाहा, प्रीती बाथम ने बाबा साहब को महामानव बताते हुए कहा कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने दलितों, कमजोर वर्गो, पिछड़ों, पीड़ितों, महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है।