Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से

डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से

⇒शहीदों को समर्पित रहेगा टूर्नामेंट
⇒शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
कानपुरः जन सामना संवाददाता। डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट सीरीज का 9 वां सीजन ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 7 दिसंबर से शुरू होगा । शहीदों को समर्पित इस टूर्नामेंट का उदघाटन कानपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को होने वाले फाइनल का उद्घाटन मेजर योगेंद्र सिंह कटियार करेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में डेन नेटवर्क के एमडी संजीव दीक्षित व डीपीएल कमिश्नर हिमांशु तिवारी ने दी। आयोजक संजीव दीक्षित के मुताबिक 7 से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी । प्रतिदिन लीग के दो मैच होंगे जबकि 14 दिसंबर को होने वाला फाइनल मैच ग्रीन पार्क मैदान की दूधिया रोशनी में होगा। उन्होंने बताया हर वर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट में एक थीम रखी जाती है, जिसके तहत देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को इस साल का टूर्नामेंट समर्पित किया गया है। शहीदों के परिवारों को इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच के बाद सम्मानित करने के साथ फाइनल के दिन दो परिवारों को 51-51 हजार रुपए पारितोषिक के रूप में दिया जाएगा, जबकि क्रिकेटर रिजवान अहमद के परिवार को भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। बताया गया कि पिछले वर्ष का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों को समर्पित किया गया था। उन्होंने बताया कि खेल को बढ़ावा देने के साथ ही कंपनी का उद्देश्य देश और समाज के समसामयिक मुद्दों को आम जनमानस से जोड़ना मकसद रहता है।