Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही

डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही

कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में मैकराबर्टगंज छोटी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि संविधान के निर्माता डाॅ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर बाबासाहेब के चित्र पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सभा में आए हुए सभी लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। कहा गया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। वक्ताओं ने डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से धनीराम पैंथर, बीपी अशोक, मोहम्मद शाकिर, प्रेमी जी बौद्ध, विजय सागर, पंकज जायसवाल, कैप्टन पवन आदर्श, किरण भाई, वारिस पैंथर, राहुल गौतम आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत