Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

⇒विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया
⇒कांग्रेसियों ने भी मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
फिरोजाबाद। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति उप्र द्वारा विश्वरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वण दिवस समिति के महासचिव ठा. गुलाब सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें विश्वरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाते हुये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर मंत्री वीरेंद्र सुमन ने कहा कि आज ही के दिन छह दिसम्बर सन 1956 को महामानव बौद्ध सत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी सम्पूर्ण विश्व में अपनी महानता विद्धानवता व कठिन संघर्ष की पहचान छोड़कर इस दुनिया से विदा ले चुके थे। करोड़ो शोषितों की हजारों वर्षो की गुलामी से आजाद कराकर और सम्पूर्ण भारत को एक आदर्श संविधान देकर इस दुनियां से जा चुके थे। हजारों वर्षो से दबे कुचले समाज को अपने कठिन संघर्ष से खड़ा किया। बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन अपने समाज के उद्धार के लिये समर्पित कर दिया। महापरिनिर्वाण दिवस में पूर्व बैंक मैनेजर राजवीर सिंह गौतम, यतेंद्र कुमार गौतम, छोटू जाटव, सुनील कुमार, नरेश बाबू, मुकेश बाबू, दिनेश बाबू, महेंद्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार सिंह, बलवीर सिंह, मोनू जाटव, विजय कुमार, सोनू गुप्ता आदि ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताआं ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताआं ने महावीर नगर स्थित पार्क में माल्यार्पण किया। परिषद के कार्यकर्ता मुनेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। डा. भीमराव अम्बेडकर को आमतौर पर लोग बाबा साहेब के नाम से जानते हैं। बाबा साहेब अनन्य कोटि के नेता थे। अपना समस्त जीवन समस्त भारत के कल्याण के लिये लगाया।  कोलम्बियां विवि और लन्दन स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स से बहुत सारी कानून की डिग्री प्राप्त कर रखी थीं वे एक अर्थशास्त्री के साथ साथ वकील भी थे। बाद में उनका जीवन भारतीय स्वतंत्रता के कई अभियानों में लग गया। महानगर सहमंत्री रोहित कटारा ने कहा कि बाबा साहेब हम सभी के मन में दिल में बसते हैं हमें बाबा साहेब के आदर्शो पर चलना चाहिये। पार्क में विभाग संगठन मंत्री नीटू शर्मा, अंकित, देवप्रकाश, मोहित राजौरिया, गुलशन, चेतन राना, अंकित यादव, आयुष, सोनू यादव, अमित यादव, पुष्पंद्र सिंह, शिवम कुशवाह, सत्तार सिंह, शेर सिंह, सोनू कुशवाह, संजय कुशवाह, सुनील कुमार, लवकुश, अनुराग, गौरव, सनी राठौर, आदित्य दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय संविधान के निर्माण बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पर निर्माण दिवस पर आॅल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष एहतशाम अली बाबर के नेतृत्व में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क रसूलपुर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी बाबरी मस्जिद की 25वीं शहादत पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी फिरोजाबाद को सौंपा। जिसमें कहा गया कि आज बाबरी मस्जिद को शहादत को 25 वर्ष हो यगे फिर भी उसे शहीद करने वाले आज भी खुलेआम घूम रहे है। श्रद्धाजंलि सभा एवं ज्ञापन देने वालों में एहतशाम अली बाबर, अनुराग चैहान, पार्षद-56 से इरशाद, 57 शारिक सलीम, असलमरजा,, 59 इशरार, 60 कौसर, 65 इरशाद कुरैशी, 70 वहाव, रामदास मानव, मुहम्मद अकील, इमरान हसन, मेहराज, मेहरान सद्दाम, शोहिब आलम, शाकिब अली, आसिफ अयुब, बाबा सलमान, मलिक, अदनान सिद्दीकी, युसुफ, हबिब खां आदि उपस्थित रहे।
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस को जिला-शहर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में जिला कार्यालय मूलचंद्र की धर्मशाला पर मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी द्वारा की गयी तथा संचालन पीसीसी रामनिवास यादव ने किया। मुख्य अतिथि पीसीसी हाजी सईद पटेल ने कहा कि बाबा साहब ने अपने पूरा जीवन देश के दबे, कुचले, पिछड़े, शोषितों, पीड़ितों के उत्थान के लिये समर्पित किया। संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके चलते देश में लोगों का उत्थान हुआ। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर (भारत रत्न) ने आजाद भारत का दर्जा दिलाने के लिये कठोर संघर्ष कर निर्भीकता से अपने दायित्व का निर्वाहन किया। परंतु नफरत की राजनीति करने वालों ने बाबा साहब की हत्या करने का काम किया। जिन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा। हम सब कांग्रेसी बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इसके अलावा मुर्तजा हुसैन अंसारी, पीसीसी रामनिवास यादव, कुसुम सिंह, सुबूर अली, महिला जिलाध्यक्ष-पीसीसी योगेश दिवाकर, यूनिस अब्बास, थान सिंह यादव, मधु यादव, लाला राईन गांधी, नन्हें मियां आदि ने भी विचार व्यक्त किये।