Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने किया प्रदर्शन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज कस्बे के करूणा बाजार चैराहे पर लालगंज व खीरों ब्लाॅक की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने मशाल जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुये रोड जाम कर दिया। बताया जाता है आंगनबाडी कार्यकर्ती ब्लाक परिसर लालगंज मे जुटने लगी थी। आंगनबाड़ी कार्य कर्तियों का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष किरन यादव व राजसुन्दरी मिश्र के द्वारा किया गया। मशाल जुलूस में शामिल कार्यकर्तियो ने करूणा बाजार चैराहे पर धरना दे दिया, जिससे चैराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर धरना समाप्त किया। मशाल जुलूस के बाद कार्यकर्तियों को सम्बोधित करते हुये किरन यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेस की सरकार आंगनबाडी कार्य कर्तियों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जबकि उनसे स्वास्थ्य, चुनाव, जनगणना के भी काम लिये जाते है। बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के साथ साथ आगनबाडी कर्मी हर तरह का कार्य करती है लेकिन सरकार उनका मानदेय बढाने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते आंगनबाड़ी कर्मी वर्तमान में काफी दिनों से आंदोलनरत है। अपनी विभिन्न मांगों के साथ साथ मानदेय 18 हजार रूपये किये जाने व अन्य सरकारी सुविधायंे दिये जाने के बाबत आंगनबाड़ी कर्मी आंदोलित है। इस मौके पर रामा यादव, गीता सोनकर, ऊषा, रेखा, अनीता, रमन, मनोज, मंजू, मीना तिवारी, गीता यादव, नीलम, अमिता, महालक्ष्मी, बीना, सरोजनी, रीता आदि सैकड़ों महिला कार्यकर्ती मौजूद रहीं।