Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों और पत्रकारों को सुरक्षा हेतु दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस-अनूप शुक्ल

व्यापारियों और पत्रकारों को सुरक्षा हेतु दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस-अनूप शुक्ल

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रतिनिधि उद्द्योग व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल ने पूर्वांचल दौरे के दौरान लखनऊ से मिर्ज़ापुर जाते वक्त प्रदेश प्रभारी महिला डॉ भारती पांडेय के निवास स्थान गाँधी नगर में आयोजित पत्रकारों से भेंट वार्ता के दौरान कही। श्री शुक्ल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति तो सरकार संवेदन हीन थी ही अब लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि पत्रकार नवीन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और ऐसे तमाम प्रकरण पत्रकारों एवं व्यापारियों पर हमले लगातार होते आ रहे हैं जिस कारन व्यापारी और समाज के प्रहरी दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि व्यापारियों को एवं पत्रकारों को प्राथमिकता देते हुए शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं और यह भी मांग रखते हुए कहा की प्रदेश सरकार पत्रकारों को शस्त्र खरीदने के लिए ८० प्रतिशत सब्सिडी भी दे। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी महिला डॉ भारती पांडेय ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल पत्रकार हों अथवा व्यापारी सभी के अधिकार एवं सुरक्षा के प्रति चिंतित रहता है डॉ पांडेय ने कहा कि जिन लोगों का भी पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या में हाथ हो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये और निरंकुश अपराधियों पर नकेल लगाई जाये। अंत में जिलाध्यक्ष रवि तिवारी ने बताया कि व्यापारियों एवं पत्रकारों की सुरक्षा की मांग के साथ ही पांच सूत्रीय मांगो को लेकर संगठन के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा जायेगा। उक्त मौके पर नगर अध्यक्ष राजू मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाव मनोज तिवारी,विनोद कुमार ,सविता देवी ,बबलू,रिजवान ,वीरेंद्र कुमार,विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।