Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिकाध्यक्ष ने ली पद व गोपनीयता की

पालिकाध्यक्ष ने ली पद व गोपनीयता की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद के भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने आज विशाल ऐतिहासिक भगवामय शपथ ग्रहण समारोह में पालिकाध्यक्ष पद की पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की और उनके शपथ ग्रहण करते ही पूरा प्रांगण जय श्रीराम व भारत माता की जय के जयघोषों से गूंज उठा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा व निर्दलीय सभासदों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह स्थल भगवा व भाजपा के झण्डा बैनरों से पटा दिखा। वहीं नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने वायदे के तहत शहर के विकास हेतु घण्टाघर, तालाब आदि के सौन्दर्यीकरण के तैयार किये गये माॅडल का बैनर भी समारोह स्थल पर लगा दिखा।
नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के शपथ ग्रहण हेतु तालाब चैराहा स्थित पुरानी कलेक्टेट में आयोजित व भगवा रंग में डूबे शपथ ग्रहण समारोह में जहां सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी वहीं समारोह में भाजपा सभासद भी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुये कार्यक्रम में पहुंचे तथा समारोह में 3 मंच बनाये गये थे। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा अपने किला गेट स्थित आवास से विधिवत पूजा अर्चना कर जुलूस के रूप में विभिन्न बाजारों से होते हुये शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे तथा आशीष शर्मा का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर फूल-मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा की पत्नी श्रीमती गुंजा शर्मा भी सैकड़ों महिलाओं के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में स्वागत स्वीकारते हुये पहुंचीं। समारोह स्थल जहां कार्यकर्ताओं की भीड़ से भरा था वहीं मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बृज क्षेत्र संगठन मंत्री भवानी सिंह, अलीगढ़ कोल विधायक अनिल पाराशर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, वरिष्ठ नेता डा. उमाशंकर शर्मा लाॅर्ड, भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा. अविन शर्मा, शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय के अलावा यश भारती पुरूष्कार प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय कवि डा. विष्णु सक्सैना व गाजियाबाद के युवा कवि अमित शर्मा मंचासीन थे। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता चंचल सुपारी वालों ने की।
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को करीब 2 बजे एसडीएम सदर अरूण कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी और उनके शपथ ग्रहण करते ही पूरा प्रांगण जयश्रीराम व भारत माता की जय के जयघोषों से गूंज उठा। नगर पालिका के ईओ स्वदेश आर्य ने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को पालिका की चाबी सौंपी तो उन्होंने उक्त चाबी को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भवानी सिंह को सौंपी गई। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा भाजपा व निर्दलीय सभासदों 21 सभासदों को शपथ दिलायी गई। आशीष शर्मा के शपथ ग्रहण से पूर्व आचार्य सीपू जी महाराज के नेतृत्व में कई विप्रों द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण किये गये और शंख बजाकर शपथ ग्रहण का शंखनाद किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में यश भारती सम्मान प्राप्त कवि डा. विष्णु सक्सैना ने काव्य पाठ करते हुए पढा-आसमां छू लो अगर तुम तो भूल मत जाना, ये हिंडोला गुरूर का है झूल मत जाना, करो भला जो किसी का तो याद मत रखना, करे तुम्हारा भला उसे भूल मत जाना। सुनाकर जमकर तालियां बटोरीं। वहीं गाजियाबाद से आये युवा कवि अमित शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक मुंह के लोगों को बहुत सम्मान मिलता है और उन्होंने देश प्रेम की कविता पढते हुए-पाप कभी नहीं करते तुलसी का पूजन करते हैं, कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दू हैं, भगवा से हिन्दू है भगवा से ही हिन्दुस्तान है सुनाकर पूरे माहौल में जोश भर दिया।
इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री भवानी सिंह ने कहा कि आज का पल हमारे व पार्टी के लिये आनन्द से भरा है लेकिन आशीष शर्मा के लिये चुनौती है और जैसे प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं वैसे ही आशीष शर्मा नगर सेवक के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा पहले भाजपा के प्रत्याशी थे लेकिन आज पूरे शहर के अध्यक्ष हैं और केन्द्र व प्रदेश सरकार की तरह वह हर माह आय-व्यय का लेखा जोखा पेश करेंगे और दिखाना होगा कि ईमानदारी से कैसे कार्य होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं करती बल्कि राष्ट्रनीति के लिये काम करती है तथा आशीष शर्मा भी भाजपा के मिशन, नीति व सिद्धान्तों को पूरा करेंगे और जनता ने आशीर्वाद दिया है तो जनता सचेत भी करे और सेवा भाव से भूमिका निभायें।
शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि धर्म-अधर्म की लडाई में धर्म की जीत हुई है और आशीष शर्मा को जिताया है तथा जनता ने अब मेरी जोडी बना दी है। शपथ के बाद जो वादे किये हैं वह पूरे होंगे और पहली ही बोर्ड बैठक में बढे हुए जलकर-ग्रहकर का प्रस्ताव पास कर खत्म होगा तथा वह शीघ्र ही ओवरब्रिज का कार्य शुरू करायेंगे और 2 दिन बाद ही विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।
शपथ ग्रहण उपरांत नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि शहर की जनता ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को शहर का प्रथम नागरिक बनाया है लेकिन मैं शहर के अंतिम व्यक्ति तक कार्य करने का कार्य करूंगा और आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिये जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वे में अपने शहर का 408 वां नम्बर आया है लेकिन मैं 6 माह के अन्दर शहर को स्वच्छता में अच्छे स्थान पर पहुंचाने का प्रयास करूंगा और शहर साफ सुथरा होगा तो आप सभी गौरवान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वह रात में भी सफाई, घर-घर से कूडा कलैक्शन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था के साथ अमृत योजना में भी पूरी पारदर्शिता से कार्य कराये जायेंगे और क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लेकर कमेटी बनायी जायेंगी। हर माह लेखा जोखा पेश होगा वहीं अब पालिका भ्रष्टाचार मुक्त होगी।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि टिर्री चालकों को कम से कम पैसे में लाइसेंस के साथ उनका बीमा कराया जायेगा और पहली ही बैठक में टैक्स खत्म होगा तथा नये सिरे से सर्वे कराकर कम से कम टैक्स जो जनता दे सके तथा गरीब मलिन बस्तियों को टैक्स में छूट देने का प्रयास करेंगे। घण्टाघर व तालाब के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव पहली ही बैठक में पास होगा तथा मैं शहर को पेरिस चण्डीगढ तो नहीं बना सकता लेकिन पुरानी पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे और पार्को का सौन्दर्यीकरण व हर समाज के महापुरूषों के नाम से नामकरण करायेंगे। वह 24 घण्टे सेवा में रहकर शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे तथा उनके नाम से कोई भी शिला पट्टिका नहीं लगेगी। उन्होंने पालिका प्रशासन से भी पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की और कहा मुझे मेरे नाम से नहीं काम से पहचाना जाये। मीडिया हमें हमारे कार्यो का आईना दिखाती है।
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सभी अतिथियों व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व चांदी का मुकुट पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच की व्यवस्था में हरीशंकर राना भूरा पहलवान, अमर सिंह पाण्डेय, ललित शर्मा लब्बू पंडित, विकल प्रधान, आमोद गौड, धीरेन्द्र सिंह चैहान, रामवीर सिंह भैयाजी, प्रशांत शर्मा, डा. राजेश कुमार सिंह, श्याम अग्रवाल, मोहन पंडित, सुनीत आर्य आदि संभाले हुए थे। शपथ ग्रहण समारोह का सफल संचालन सभासद व जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम को भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य, पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, अशोक बागला, योगा पंडित, पदम अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष डौली माहौर, कप्तान सिंह ठैंनुआ, चै. रामकुमार वर्मा, बासुदेव माहौर, प्रेमबिहारी चटर्जी, राकेश शर्मा अनाडी, अशोक गोला, मुकेश कौशिक, दिलीप पोद्दार, भगवानदास माहौर, महावीर तिवारी, विवेक गुप्ता, अमित भौतिका, मोरमुकुट गुप्ता, मनोज अग्निहोत्री, विरजो पहलवान, रामनिवास रावत, शिवदेव दीक्षित, अशोक शर्मा, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, गोपाल कृष्ण रावत, रमन माहौर, नन्दनी देवी, अखिलेश गुप्ता, दिलीप चैधरी, अभिषेक रंजन आर्य, कपिल अग्रवाल, रामू माहेश्वरी, यतेन्द्र वाष्र्णेय, शरद माहेश्वरी, प्रदीप शर्मा, सौरभ वाष्र्णेय, दीपक वाष्र्णेय, प्रदीप गुप्ता, अमित कुशवाहा, सुनील पंडित, संध्या आर्य, प्रभा सिंह, मीना वाष्र्णेय, ऊषा देवी, अनुज चैधरी, विपुल सिंघानिया, गौरव आर्य, शिवशंकर गुलाठी, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा, ठा. कृष्णा तौमर, राजेश गुड्डू, रत्नेश चटर्जी, बौबी गौतम, पागल गुरू, अजय रावत, भाजयुमो संयोजक विवेक वाष्र्णेय, बबलू हंसमुख, सतीश चंचल, लाला बाबू फौजी, मनीष अग्रवाल, श्रीनिवास शर्मा, रामनारायन गोयल, डा. कुनाल वाष्र्णेय, डा. नितिन मिश्रा, अमन जैन, धीरज जैन, देवेन्द्र शर्मा, अरूण कुलश्रेष्ठ, रिंकू अग्रवाल, हनुमान गुरू, नवीन अरोरा के अलावा सभासद गुड्डी देवी, राधेश्याम रजक, रामवती माहौर, सुषमा देवी, नारायनलाल, जाकिर अहमद, विशाल दीक्षित, सुरेश चैधरी, भगवानदास, विनोद प्रेमी, प्रदीप शर्मा, रीनेश मिश्र, अजयराज, अंजली शर्मा, राजेन्द्र गोयल, बबिता वर्मा, पवन गुप्ता, अशोक शर्मा, ईओ स्वदेश आर्य व पालिका की पूरी टीम के साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कोतवाल जे.एस. पवार संभाले हुए थे।