Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवा भारती द्वारा सिलाई कोर्स प्रमाण पत्र वितरित

सेवा भारती द्वारा सिलाई कोर्स प्रमाण पत्र वितरित

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नवल नगर स्थित सेवा भारती कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीनगर, नई बस्ती में संस्था द्वारा संचालित महिला सिलाई केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 27 महिलाओं को दक्षता प्रमाण पत्र दिए गए। सीयल बस्ती में नवीन सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धसैन आर्य ने की तथा मुख्य अतिथि पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं मार्गदर्शक जिला प्रचारक उमेश थे। आशीष शर्मा ने कहा कि सेवा भारती द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष कदम उठाये जा रहे हैं। सेवा भारती द्वारा दलित बस्तियों में सेवा केंद्रों का संचालन करते हुए उनको शिक्षित किया जा रहा है। बालिकाओं ने स्वागत गान व स्वागत नृत्य पेश किया। सेवा भारती के संरक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सेवा भारती लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं से भी अपील की कि वे अपने घरों पर न बैठें बल्कि आस पड़ोस की रहने वाली युवतियों व महिलाओं को भी प्रशिक्षित करें, ताकि वह भी आत्मनिर्भर बन सकें। नवीन सिलाई केंद्र हेतु संस्था द्वारा नियुक्त शिक्षिका रजनी को दो सिलाई मशीन सौंपकर सीयल क्षेत्र में नए केंद्र की शुरुआत कराई गई। जिला प्रचारक उमेशजी ने संघ व सेवा भारती के उद्देश्य व कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हिन्दू एकता, समरस समाज की स्थापना के प्रयत्नों को राष्ट्र की अखंडता अत्यन्त आवश्यक है। अध्यक्ष देवेन्द्र मोहता, लीला पुन्ढीर, डा. सुधा कुलश्रेष्ठ, सभासद रीनेश मिश्र, अंजलि शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ललित किशोर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मदन लाल माहेश्वरी, महेंद्र कुमार शर्मा, रक्षपाल सिंह, गोपाल प्रसाद मिश्र, भंवर सिंह, डा.उमाशंकर गौड़, भगवान सिंह, अनिल अग्रवाल, डा. रवि चैधरी, डो. मोहित अग्निहोत्री, श्रवण कुमार अग्रवाल, गिर्राजकिशोर अग्रवाल, के.के. दीक्षित, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, बबलू हंसमुख, मोरमुकट, अन्नपूर्णा खन्ना, माला शर्मा, योगिता शर्मा एड., रजनी आंधीवाल, यशपाल भाटिया, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, वासुदेव माहौर, शरद तिवारी, सुरेश बागड़ी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश बागड़ी ने किया।