Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत

सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगो की मौत हो गयी। घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसें में हुई शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुचे।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव काॅसीकला निवासी 28 वर्षीय हरेल्दं्र सिंह पुत्र गंगासिंह नगर के थाना उत्तर क्षेत्र इन्द्राकालौनी निवासी शेरसिंह राजपूत एड0 के मकान में किराये पर रहता था। जो कि एका के गांव गंगी प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात था। रोजना की तहर गुरूवार की सुबह बाइक संख्या यूपी एके 2522 पर सवार होकर विद्यालय पढ़ाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान कोटला -फरिहा मार्ग पर तेजगति से आ रहे एक ट्रक ने उसको रौद दिया। जिससे शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही शिक्षक संध की अध्यक्ष कल्पना राजौरिया के साथ शहर गांव के दर्जनो सरकारी शिक्षक विभाग के अधिकारी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुच गये। जिला अस्पताल में मृत शिक्षक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था। वही दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर बाइक सवार एक व्यक्ति को ट्रक ने रौद दिया। घटना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले फोन, जेब से मिले कागजों के आधार पर शिकोहाबाद के गांव डिवाईच निवासी 50 वर्षीय पूरनसिंह पुत्र जदॅरीलाल के रूप में की गयी।