Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की शराब पकड़ी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की शराब पकड़ी

ट्रक के साथ 750 पेटी शराब बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के कस्वा पाढ़म के गांव खमिनी में एक आयशर कैंटर में देशी शराब के्रजी रोमियों की पेटियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड लिया। पुलिस को देख मौके से आरोपी भागने में सफल हो गये।
थाना जसराना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र कस्वा पाढ़म गांव खमिनी में कुछ लोग चोरी छुपे अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करते है। जहां एक आयशर कैटर से सैकडों पेटी अवैध शराब उतारी जा रही है। पुलिस ने सूचना का सत्यता जानकर थाना जसराना के एसएसआई अनिल कुमार, एसएसआई अर्जुन सिंह, नेत्रपाल, मनोजकुमार आदि पुलिस बल के जवानों ने मौके पर पहुच कर घेराबन्दी कर मौके से लगभग 750 पैटी अवैघ शराब मौके से बरामद कर दी। जिसकी बाजारी कीमत पुलिस ने लगभग 25 लाख रूपये बतायी है। पुलिस मौके पर बरामद ट्रेक के आधार पर कारोबारियों तक पहुचने का प्रयास कर रही है।