Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नारी शक्ति को जागृत करनें के लिए आयोजित होगी अभिनय कार्यशाला-कु0 प्रतिभा

नारी शक्ति को जागृत करनें के लिए आयोजित होगी अभिनय कार्यशाला-कु0 प्रतिभा

बछरावां रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। नारी शक्ति को प्रगति प्रदान करनें एवं नृत्य कला एवं थियेटर की ओर जाग्रत करनी की दिशा में शतत् प्रयास करते हुए भारतेन्द्र नाट्य अकदमी से प्रशिक्षण प्राप्त क्षेत्र के बालिका प्रतिभा विश्वकर्मा द्वारा रंग शीर्ष नाट्य संस्थान के कार्यशाला का औपाचारिक उदघाटन स्थानीय उत्कर्ष इण्टर कालेज में किया गया। संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ालते हुए कु0 प्रतिभा नें कहा कि हमार समाज के अन्दर लड़कियों को थियेटरों से दूर रखनें का प्रयास किया जाता है। जिससे उनकी प्रतिभाएँ नष्ट हो जाती है। संस्था का प्रयास है कि ऐसे क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं व बालको को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उनके आदर्श माधुरी दीक्षित व नसिरूद्दीन शाह है, अगर मौका मिला तो वह फिल्म जगत में जाने से भी गुरैज नहीं करेगी। इसके लिए एक माह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर चलाया जायेगा। इस मौके पर फिल्म जगत से आये अभिनेता गौरव कुमार नें बताया कि उनकी प्रारम्भिक नाट्य शिक्षा रायबरेली की इप्टा शाखा से प्रारम्भ हुई। कामरेड़ संतोष डे के निर्देशन में उन्होंने थियेटर में कार्य करनें का प्रशिक्षण लिया। मौजूदा समय में उनकी 6 फिल्में आ चुकी है। जिनमें बबुआ, झुमकी, आदि प्रमुख है। शीघ्र ही शूट आउट इटावा सफारी प्रर्दशित होने वाली है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री कुमार नें बताया कि थियेटर और सुनहले पर्दे की दुनिया में बड़ा फर्क है। थियेटर जहां जनमानस से जोड़ते है वहीं फिल्मी दुनिया शोहरत और दौलत देती है। इस मौके पर मौजूद रायबरेली इप्टा के निर्देशक संतोष डे ने बताया कि लगभग आधा दर्जन कलाकार फिल्मी दुनिया में अपना नाम का ड़ंका बजा रहे है। इस मौके पर संतोष चैधरी, रामदेव शर्मा, जर्नादन मिश्र, रमेश श्रीवास्तव, भगवान कुमार अवस्थी अभिनव अवस्थी, डाॅ0 अनुभव अवस्थी आदि मौजूद रहे।