Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी भोग का आयोजन

मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी भोग का आयोजन

बजरंग दल ने हिन्दू समरसता दिवस के रूप में मनाया
इस देश के समस्त नागरिक आपस में मिलकर रहें-संदीप तिवारी
एएनएम ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को बिठाकर खिलाया भोजन
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर में जगह-जगह मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने खिचड़ी भोग कराया तो घरों में सुबह से लेकर सायं तक दान देने की प्रक्रिया चलती रही। इस प्रकार मकर संक्रांति का यह पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में नगर के कान्ता होटल मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में बजरंग दल द्वारा हिन्दू समरसता दिवस विशाल खिचड़ी सह भोज के साथ मनाया गया। इस दौरान विराट धर्मसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कैम्प कार्यालय कान्ता रिसोर्ट पर किया गया। जिसमें करीब पांच सौ सन्तजन तथा कई हिन्दू संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्किा डा. रमाशंकर सिंह, महानगर संघ चालक आरएसएस ने कहा िक इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य मकर रेखा को स्पर्श करता है तथा रितु परिवर्तन भी आज से शुरू हो जाता है। पं. वीनेश्ेा भाई ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये हमें कितना भी संघर्ष करना पड़े हम करेंगे। विराट धर्मसभा एवं संत सम्मेलन की अध्यक्षता पं. बनारसी दास शर्मा ने की। कार्यक्रम में पं. हरीश बाबू, आचमन उपाध्याय, अरविंद पचैरी, प्रेमचंद्र शंखवार, पूनम शर्मा, सुनील मिश्रा, डा. अखिलेश शर्मा, भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, राहुल मिश्रा, लालू चैधरी, नंदू ठाकुर, शांतनु शर्मा, रितिक राजौरिया, अमोल वशिष्ठ, रिषभ जोशी आदि बजरंगी उपस्थित रहे।
वहीं जिला ब्राहा्रण महासभा के तत्वावधान में खिचड़ी वितरण का आयोजन परशुराम शिविर रामलीला ग्राउण्ड पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य संरक्षक पं. रवींद्र लाल तिवारी द्वारा की गयी। महानगर अध्यक्ष पं. संदीप तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार से चावल व दाल आपस में मिलकर तथा गुड व तिल आपस में मिलकर स्वाद देते हैं। उसी प्रकार इस देश के समस्त नागरिकों को आपस में मिलकर रहना चाहिये तथा देश के विकास के लिये अपना योगदान देना चाहिये। महिला जिलाध्यक्षा पं. शीलमणि शर्मा ने कहा कि ये पर्व एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। इसलिए इसे प्यार के साथ मनाना चाहिये। भगवान परशुराम जयंती अध्यक्ष पं. मनोज भटेले व जयन्ती उपाध्यक्ष पं. शैलेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि ऐसे पर्वो पर गरीब एवं असहायों की मदद करने का संकल्प लेना चाहिये। इस अवसर पर खिचड़ी वितरण के समय डा. एबी चैबे, पं. सुतीक्षण शर्मा, पं. राकेश कुमार राजौरिया, पं. संजय श्रोतिय, पं. विनय शर्मा, पं. भोलेशंकर शर्मा, पं. भरत तिवारी, पं. पारस शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लालऊ रोड रहना स्थित एसआरडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व हिन्दू महासंघ फिरोजाबाद द्वारा मकर संक्राति पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये गये व खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अंकित उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, अरविन्द यादव, ओमप्रकाश जादौन, सनी सिंह, अजीत सिंह, छोटेलाल, अशोक गर्ग, सोनू वीर, दुष्यंत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। मकर संक्राति के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के बैनर तले सुबह दस बजे जलेसर रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंच एएनएम के सभी साथियों ने वहां आश्रम में रह रहे बुजुर्ग निराश्रतों को पंक्तिबद्ध बिठाकर भोजन कराया एवं मिष्ठान आदि सभी को खिलाया। सभी एएनएम के प्रतिनिधि मण्डल ने आश्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एएनएम के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, डा. प्रमोद यादव, डा. राजकुमार यादव, नितिन यादव, डा. अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, इंजीनियर एससी अग्रवाल, दिलीप यादव, अनिल यादव, महेश चंद्र गुप्ता एवं जयवीर सिंह यादव, कृष्ण मोहन आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विवेकानन्द शाखा रामलीला मैदान कोटला में खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं, वृद्धजन, गरीब असहाय लोगों को खिचड़ी वितरित की गयी। अध्यक्षता संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख सुभाष चंद्र सिसौदिया ने की। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद स्वयंसेवक अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में कोटला के गरीब, असहाय सभी के घर घर जाकर खिचड़ी व तिलकुटी को वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, राजबहादुर राजपूत, टानू मिश्रा, योगेश प्रताप सिंह, आशीष, जिला पंचायत सदस्य राकेश शंखवार, उदय प्रताप सिंह सिसौदिया, ऋषभ शर्मा, जय सिंह प्रजापति, अन्नू सविता, मण्डन मिश्रा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। वहीं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दबरई मुख्यालय के सामने ग्राम सरगवां में खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री सुरेंद्र सिंह पचैरी एवं स्व. श्रीमती रामबेटी पचैरी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। आयोजक सुरेंद्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट रहा।