फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में संविदा बिजलीकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों का उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव भौडेला निवासी दीपकुमार पुत्र ग्रीशचन्द्र टूण्डला क्षेत्र उसायनी विद्युत फीडर पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। जो कि रात्रि में फीडर पर डयूटी पर तैनात था। आज सुबह कुछ लोग लाठी-डन्डे लेकर फीडर पर आये। जिन्होने लाइनमैन को पकड कर जमकर मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दियां घटना के बाद आरोपी भाग निेकले। लाइन मैन के साथ मारपीट की जानकारी होते ही एसडीओ राजवीर सिंह, जेई धर्मेन्द्र राजपूत, लाइनमैन रामप्रकाश एक्सचैंज मनोज कुमार फीडर पर पहुचे। जहां घायल पडे सविदाकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। घायल की माने तो सलेमपुर खार प्रधान रामनिवास यादव के पुत्र छोटू ने रात्रि में फोन पर सिट डाउन माॅगी जब उससे फीडर पर आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उसने फोन काट दिया। आज सुबह होते ही छोटू कई लोगो को लेकर फीडर पर आया देखते ही उसने मारपीट कर घायल कर दिया। एसडीओ राजवीर सिंह ने घटना के बार में बताया कि कर्मचारी के साथ फीडर पर आकर जो घिनौना कार्य किया गया है। इस की निन्दा करते है आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत कर कार्यवाही करायी जायेगी।वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र के शान्तीनगर निवासी 25 वर्षीय चाॅदनी पत्नी इदरीश को पडोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा निवासी 75 वर्षीय रामखिलाडी पुत्र चन्द्रपाल , वही आसफाबाद के शान्ती नगर में 18 वर्षीय रवि पुत्र विनोद कुमार , पडोस के ही 60 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र सूरजपाल भी आपस में हुई मारपीट के दौरान घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनो लोगो को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।