Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोमल बाल गुरूकुल ने बांटे गरीब-असहायों को कंबल

कोमल बाल गुरूकुल ने बांटे गरीब-असहायों को कंबल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति तथा आईडीएफ के सहयोग से कोमल बाल गुरूकुल पीपल नगर में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे मुन्ने गरीब बच्चांे के परिजन तथा गरीब असहाय महिलाओं व हनुमान मंदिर, जलेसर रोड पर साधु संतों को संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा कम्बल वितरण किये गये।
संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये गये हैं तथा जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है। हमारी संस्था सदैव गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में संस्था की निदेशिका श्रीमती नीतेश राजौरिया, कोमल फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष अंकुर कुमार, श्रीमती मिथलेश देवी, सरोज देवी, नीलम, नीतू देवी, ऊषा, गुड्डी, नाथूराम, मधु देवी, विमलेश देवी, चंद्रवती, भूदेवी, लीलावती, प्रमिला देवी, शान्ती, आरती, सियावती, गीता, ममता, उपासना, भारती, अंकित, कौशल देवी व मायाराम शास्त्री आदि उपस्थित रहे।