Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेढ़ माह पूर्व गायब हुए होमगार्ड की तलाश

डेढ़ माह पूर्व गायब हुए होमगार्ड की तलाश

आरोपी के प्लांट पर करायी खुदाई
कई घण्टों की खुदाई के बाद पुलिस लौटी खाली हाथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर से गायब हुए एक होमर्गाड के पुत्र ने संदेह होने पर आरोपी के पानी प्लांट पर खुदाई करने का आग्रेह किया था। आज पुलिस की देख रेख में वहां मजदूरो व जेसीबी से खुलाई करायी गयी। लेकिन वहां पुलिस को कोई सुराग नही मिला।
बताते चले कि विगत पांच दिसम्बर 2017 को तिलक नगर निवासी आत्मप्रकाश उपाध्याय अपने घर से गायब हो गया था। संदेह होने पर उसके पुत्र अमन कुमार द्वारा उषादेपी उत्तम अंकित श्रोति, रविन्द्र श्रोति आदि लोगो के खिलाफ अपहरण का अभियोग थाने में दर्ज कराया था। उक्त मामले में घटना की जांच एसआई सुनील भारद्वाज द्वारा की जा रही थी। वादी अमन द्वारा संदेह होने पर विगत कई दिनों से जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार से अंकित श्रोति के पानी प्लांट जेल के समीप हत्या कर दफन करनी की बात कही गयी थी। जिसको लेकर थाना प्रभारी उत्तर लोकेश कुमार भाठी, पुलिस बल के साथ जेल के समीप नारखी क्षेत्र पानी प्लांट पर पहुचे जहां नये हुए फर्स की खुदाई करायी गयी।लेकिन कई घण्टों की खुदाई के बाद वहा कुछ नही मिला। अन्त में पुलिस खाली हाथ वापस लोट आयी। अमन की माने तो पुलिस की लापरवाही से उसके पिता को अभी तक नही खोजा गया हैं आरोपियों पर पुलिस दबाब नही बना रही है। कडाई के साथ दबाब बनााया जाये तो पिता का सुराग शीघ्र मिल जायेगा।