Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सवर्ण संगठन युवा मोर्चा ने दिया धरना

भारतीय सवर्ण संगठन युवा मोर्चा ने दिया धरना

मोबाइल लूट की घटना को गंभीरता से न लेने पर रोष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा मोर्चा द्वारा गांधी पार्क में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर धरना दिया गया। धरने में 13 जनवरी 2018 को रात्रि लगभग आठ बजे युवा संगठन के कोषाध्यक्ष निशांत गर्ग का उनके निवास पर मोबाइल पर बात करते समय अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल छीन कर भाग गये थो। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई।
इस घटना के बाद पीड़ित निशांत ने तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को लूट की सूचना दी। लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। घटना के दिन से आज तक कोई कार्रवाई न करने व मुकदमा न लिखे जाने को लेकर युवा संगठन द्वारा जबरदस्त विरोध जताकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शीघ्र ही लुटेरों पर कार्यवाही की मांग की व चेतावनी दी दो दिन में घटना का खुलासा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर अस्मित पाठक, अश्वनी मिश्रा, निशांत गर्ग, आशू उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अनिकेत ठाकुर, अंशुल ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, हिमांशू शर्मा, पवन शर्मा, अमर अग्रवाल, अनूप शर्मा, मयंक भारद्वाज, नितिन श्रोतिय सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।