Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेरठ में शिक्षक की मौत पर जताया शोक

मेरठ में शिक्षक की मौत पर जताया शोक

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। के. एल. जैन इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई शाखा द्वारा पब्लिक इंटर कालेज जोलीगढ बुलंदशहर निवासी इ्रचैली मेरठ केें सहायक अध्यापक विजेन्द्र सिंह की मौत पर एक शोकसभा का अयोजन किया गयां जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की गई, तथा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रधानाचार्य को सौंपा।गुरूवार को हुई शोकसभा के बाद प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन को सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि प्रबंधाधिकरण जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर लेखा संगठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंद शहर द्वारा मृतक सहायक अध्यापक के साथ किए गये अत्यधिक अन्याय और मानसिक शोषण की जितनी निंदा की जाए वह कम हैं। युवा सहायक अध्यापक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित होने पर कार्रभार गहण र कराने और लंबी रकम वसूली घोर निंदनीय है। इसके साथ छह माह का वेतन भुगतान न किए जाने से शिक्षक द्वारा क्षुब्ध होकर आत्महत्या का विवश करने के लिए इकाई शाखा अपना तीब्र रोष प्रकट करने को मजबूर है। ज्ञापन में इकाई शाखा अन्याय शोषण करने वाले प्रबंधाधिकारण जिला विद्यालय नीरीक्षक लेखा संगठन कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। प्रस्ताव पारित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले हत्यारों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि यदि मुख्यमंत्री उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तो माध्यमिक शिक्षा परिषद आगामी बोर्ड की परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगें। इस दौरान मनोज कुमार दीक्षित, योगेन्द्र सिंह, आशीष दुबे, धमेन्द्र यदुवंशी, शैलेश जैन, शैलेश अवस्थी, सर्वेश जैन, संजय जैन, सुनील कुमार, कुश कटारा, अंबुज जैन, अंकुश जैन, राजकिशोर, उदयवीर सिंह, आदि शिक्षक मौजूद थे।