Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकडे़ दो शातिर वाहन चोर

चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकडे़ दो शातिर वाहन चोर

कई चोरी की वारदातों को कबूला-एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डा मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) महेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना जसराना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लूटपाट करने वाले वाहन चोर गिरोह के दो शातिर लुटेरों को चोरी की मोटर साइकिल सहित दबोच लिया। पकडे गये लूटरों ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है । उक्त घटना की जानकारी एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकडे गये अभियुक्त अन्य जनपदो से भी लूट के वाहनो को खपत करते थे। थानाध्यक्ष जसराना ऊदल सिंह अपने हमराहियों एसआई अनिल कुमार, प्रेमनरायन व वेदप्रकाश गौतम, कान्टेवल मनोज कुमार व अमित कुमार के साथ एटा रोड पटीकरा नहर पुल के पास चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जिसको रोका लेकिन नहीं रूकी । पुलिस ने घेराबन्दी कर दो लोगो को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम जनपद फिरोजाबाद के विजय सिंह पुत्र सिंहपाल निवासी ऐरई थाना नारखी , इकवाल पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी मोहनपुर, थाना अवागढ जिला एटा बताये । इनके कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस के साथ लूट की मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल उसने गीतम सिंह उर्फ गजेन्द्र ठाकुर निवासी नगला पार थाना नारखी व गोविन्द यादव पुत्र पे्रमपाल सिंह निवासी नगला जोरावर थाना घिरोर जिला मैनपुरी के साथ लूटी थी। वही अन्य घटनाओ मेें बबलू व गीतम सिंह के साथ भी नहर पटरी पर मोटर साइकिल व मोबाइल तथा 4700 रूपये लूटे थे। विजय सिंह पर कई अन्तर्जनपदीय मुकद्दमे हैं। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है। इधर इकबाल ने 3 से साढ़े 3 हजार में चोरी की बाइकों को खरीदने की बात स्वीकारी है।