Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने किया निरीक्षण दिए सफाई के निर्देश

महापौर ने किया निरीक्षण दिए सफाई के निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। महापौर प्रमिला पाण्डे ने गुरूवार को वार्ड 48 की समस्याओं को जानने के लिए नगर निगम व जलकल विभाग के अफसरों के साथ गोविन्द नगर में निरीक्षण को पहुंची। महापौर को लोगो ने सीवर, गंदगी एवं सब्जी मंडी से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। महापौर ने वार्ड के पार्को का भी निरीक्षण कर उन्हे दुरूस्त करने के निर्देश दिया। नंदलाल चैराहा पर नागरिकों के साथ मौजूद गोविन्द नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाशवीर आर्य ने महापौर को उफना रहे सीवर को दिखाते हुए कहा कि नाली पर अतिक्रमण एव सीवर के नाले मे जानी न होने के कारण सीवर लाइन आये दिन जाम हो जाती है जिससे ब्लाॅक 8,9,10,11 और एवं 13 ब्लाॅक आदि मोहल्ले सीवर से ऊफना जाते है और लोगों के घरों में सीवर का पानी भर जाता है। महापौर ने अफसरों को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिया। इसके बाद 13 ब्लाॅक सब्जी पहुंची जहां सब्जीमंडी होने के कारण हर समय गंदगी व आवारा जानवरों की चहल कदमी की समस्या बताई तथा कहा कि मण्डी के लिए झूलेलाल पार्क आवंटित है, पूर्व मयेर अनिल शर्मा के कार्यकाल में पीले पुल के बगल में मंडी स्थानांतरित करने का फैसला हुआ था लेकिन पता नही किन कारणों से अभी तक कार्यवाही नही हुई वही उन्होने ब्लाक 8 की पार्क के सुंदरीकरण के निर्देश दिये। इस दौरान जोनल प्रभारी जोन-5 विनय राय, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश श्रीवास्तव, जोनल स्वास्थ्य निरीक्षक ओम नारायण राठौर, रजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, अशोक दीक्षित, सुनील नारंग, अनिल त्रिपाठी, आशा फेरवानी, रजत चांदवानी आदि मौजूद रहे।