Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों से भरी मैजिक ट्रक से टकराई, तीन छात्र घायल

छात्रों से भरी मैजिक ट्रक से टकराई, तीन छात्र घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना के बाईपास चैराहे पर मंगलवार सुबह छात्रों से भरी लोडिंग मैजिक वाहन ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टकराने पर कई छात्र चुटैल हो गए। छात्रों को सीएचसी पर लाया गया। जहां उपचार कराने के बाद छात्र परीक्षा देने निधौलीकलां चले गए। मंगलवार की सुबह घिरोर की तरफ से एक मैजिक वाहन आ रहा था। मैजिक में 15 छात्र भरे हुए थे। बाईपास चैराहे पर चालक ने मैजिक को एटा की तरफ मोडा तो चैराहे पर शिकोहाबाद की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। वहीं मैजिक में भरे छात्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल छात्र आशीष, रिंकू एवं बीएस यादव ने कहा कि करहल से नगला रते से निधौलीकलां पेपर देने जा रहे थे।