Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर की समीक्षा बैठक

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर की समीक्षा बैठक

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि 10 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में 123 जोडो का सामूहिक विवाह किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वर-वधू उनकी पूरी डिटेल, मूल फार्म, सूची आदि जिला समाज कल्याण अधिकारी को 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक मुहैया करा दे ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी जांच, परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर ले। उन्होंने विद्युत विभाग लाइट की व्यवस्था सुदृढ रहे पूरा देख ले सभी कमरे पूरी तरह साफ सुथरा, लाइट की व्यवस्था रहे। आमंत्रण पत्र, कार्ड, फूल मालायें, प्रमाण पत्र आदि के लिए लोकल व कानपुर स्तर पर देख ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लोक निर्माण व पीडी, डीआरडीए सभी इंतजामों का ले आऊट बना ले। वर-वधु के आवागमन के साधनो को भी वर-वधु के परिजनों को बता दे इसके लिए एआरटीओ व ब्लाक प्रभारी विशेष ध्यान दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। 123 जोडों का सामूहिक विवाह सकुशल हो, विवाह स्थल पूरी तरह से व्यवस्थित रहेगा इसके लिए वर पक्ष व वधू पक्ष के अति नजदीकी रिश्तेदारों का विवाह स्थल पर आगमन या उपस्थिति भी एक निर्धारित संख्या नियत है उसको भी बता दे। विवाह स्थल पर वर-वधू व उसके नजदीकी रिश्तेदार निर्धारित संख्या में, आमंत्रित अतिथि व आमंत्रित जन, अधिकारी, कर्मचारी, विवाह कार्यक्रम में जिनकी ड्यूटी है, विवाह कार्यक्रम को व्यवस्था करने वाले आदि ही जन विवाह स्थल पर रहेंगे। विवाह कार्यक्रम की समस्त सामग्री 8 फरवरी सायं तक एएमए के कार्यालय में रखवा दे। विवाह स्थल पर बैण्डबाजा, शहनाई, मधुर कर्णप्रिय इन्सुटूमेन्टल म्यूजिक संगीत शादी वाले गीत भी समय समय पर बजेंगे इसको भी देख ले। नगर पंचायत पानी के टैंकों का इंतजाम के साथ ही मोबाइल ट्ायलेट की भी व्यवस्था सुदृढ विवाह स्थल पर रखेंगे। विवाह स्थल की सजावट भी उच्च कोटी व गुणवत्तायुक्त हो। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुयी।
इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, डीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, जिला समाजकल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, एएमए मणीन्द सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, एसडीएम परवेज अहमद, मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, समस्त बीडीओ, समाजसेवी कंचन मिश्रा, राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहे।