Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सघन वाहन चेकिंग

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सघन वाहन चेकिंग

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से लाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने टाटमिल चौराहे पर दो पहिया वाहन पर हेलमेट तीन सवारी फोर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और काली फिल्म के लिए चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान नेताओं की नेतागिरी उस समय ठंडी पड़ गई जब पुलिस अधीक्षक यातायात के सख्त रुख को देखा उसी प्रकार वाहन चेकिंग के दौरान कुछ अधिवक्ताओं की गाड़ी बगैर सीट बेल्ट के चलाते हुए दिखे तो टीआई जगमोहन सिंह ने रोका अधिवक्ता अपना रौब गांठ ने लगे वही एसपी ट्रैफिक ने सख्त शब्दों में कहा कि कानून से खिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा कानून सभी के लिए एक है वह चाहे गरीब हो या अमीर हो। टाटमिल चौराहे जी टी रोड पर अचानक एस पी ट्राफिक सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंच चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जिस पर इन्ट्री देने के नाम पर ट्राफिक व्यवस्था का माखौल उड़ाने वाले 2दर्जन से ज्यादा टेम्पो के चालान कराये।
कई टेम्पो वाले आधे रास्ते में ही सवारी उतार कर 8 सवारी लेकर चले। इस दौरान कई गाड़ियों से काली फिल्म एवं हूटर भी उतारे गये। कई वाहन चालक ओवर टेक कर आगे निकलने में भी चालान किये गये। इस दौरान 65से ज्यादा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान टीआई दिनेश कुमार सिंह, टीआई जगमोहन सिंह, टी एस आई इंद्रजीत मौजूद रहे।