Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने वार्ड 36 का किया निरीक्षण, गन्दगी को साफ करने के निर्देश

महापौर ने वार्ड 36 का किया निरीक्षण, गन्दगी को साफ करने के निर्देश

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने वार्ड 36 के पार्षद अशोक पाल के अनुरोध पर क्षेत्र की जनसमस्याओं को समझने और उनके निराकरण हेतु क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। मुहल्ले की तंग गलियों में भी घुसकर रहने वालों के हालात का जायजा लिया। साथ में जिलामंत्री दक्षिण एवं प्रभारी बाबूपुरवा मण्डल संजय कटियार, मण्डल अध्यक्ष मनोज पंत के अलावा नगरनिगम के जोनल अधिकारी राजीव शुक्ला, मनोज पाल, जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता और जूनियर इंजीनियर भी साथ चल रहे थे जनता ने बताया कि वाकरगंज बाजार में स्थित सुलभ शौचालय को कुछ अराजक तत्वों ने ताला डाल रखा है, इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये ताला खुलवाने को कहा। जगह जगह फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी सफाई दुरुस्त की जाये, श्रमिक कॉलोनी में एक टेंट हाउस ने अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कर रखा है क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान शिकायत मिली उसको तत्काल तोड़ने को कहा है। पार्कों की सफाई और रोशनी के लिये लाइट की समुचित व्यवस्था हेतु पार्षद अशोक पाल से पत्र में लिखकर देने को कहा जिससे कार्यवाही सुनिश्चित हो सके, क्षेत्र में भैंस के चट्टे चलते मिले जिनकी वजह से इलाके की नालियों में गोबर बहता है। सीवर जाम हो जाता है उनको हटाकर बाहर करने के लिये अधिकारियों को उचित कार्यवाही को कहा है। क्षेत्र में एक सकरी गली में महापौर की कार नहीं जा पा रही थी तो भाजपा कार्यकर्ता मोहित सोनकर की बुलेट मोटर साइकिल पर ही बैठकर गलियों को देखा। जनता इस सादगी को देखकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। निरीक्षण के समय क्षेत्र की भाजपा नेता रमा सिंह, लता यादव, अर्जुन बेरिया, चेतनमल, आशीष मिश्रा, अजय साहू, ओमप्रकाश, शशिकांत, नीरज दीक्षित, पुरुषोत्तम केसरवानी और केशव गुप्ता आदि मौजूद रहे।