फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम द्वारा जगह -जगह मौत के कुए खोल रखे है। जो कि किसी बडे हादसे के इन्तजार में बैठे है। जबकि मौत के कुए वाले मार्गा से रोजाना कई अधिकारी गुजरते रहते है।
बताते चले कि जिला अस्पताल के समीप सर्विस रोड के किनारे काफी दिनों से मौत के कुए खुले पडे हुये है। कई बार नगर निगम के आलाधिकारियों से उक्त खुले मैनहाॅलों की शिकायत भी क्षेत्रीय लोगो द्वारा दी जा चुकी है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी किसी बडे हादसे के इन्तजार में है जिसके कारण उक्त मैन हाॅलों को बन्द कराने का काम नही किया जा रहा है। जिला अस्पताल में जबकि आये दिन दवा लेने के लिए हजारों लोग आये दिन आते है। कई बार साइकिल, बाइक टैम्पों वालों के साथ रहा चलते लोग भी गड्डो में गिरकर घायल हो चुके है। लेकिन नगर निगम के लोगो का इस ओर कोई ध्यान नही है। नगर की मेयर नूतन राठौर का चुनाव से पूर्व कहना था कि सुबह होते ही सड़को को साफ करा दिया जायेगा। शहर में कहीं भी गन्दी नही मिलेगे लेकिन गन्दगी तो साफ हुई नही चुनाव के बाद लोगो को गिरने के लिए जगह-जगह मौत के कुए तो खोल दिये गये है।