रोड निर्माण में गुणवत्ता के लिए ध्यान देने की बात कही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन टूण्डला में इन दिनों निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण काफी गाडियों के रूट को कुछ दिन पूर्व फैर बदल किया गया था। बुधवार को इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा औचिक निरीक्षण किया गया। रोड निर्माण में गुडवत्ता पर ध्यान देने की अधिकारियों से बात कही।
टूण्डला रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अचानक औचिक निरीक्षण के लिए इलाहाबाद मंडल के प्रबन्धक रेलवे एस के पंकज पहुच गये। जिनको देख रेलवे अधिकारियों में हडकम्प मच गया। लगभग कई घंण्टों के निरीक्षण के बाद वह रेलवे ड्राइवर लाॅवी,केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष, रेलवे अस्पताल,रेलवे परिसर के साथ परिसर में बनायी जा रही रोडों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण हो रही सड़कों को मानक के अनुसार गुडबत्ता पर भी ध्यान देने की बता रेलवे अधिकारियों को कही। निरीक्षण के दौरान एस के पंकज ने बताया कि रेलवे परिसर में कुछ स्थानों पर गन्दगी मिली, वही निर्माण कार्य में सामग्री भी सही माने से नही लगायी जा रही है। हिदायत देते हुए अधिकारियों से गुडवत्ता पर ध्यान अधिक देने के लिए कहा गया है।