Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड में इस बार नही होने दी जायेगी नकलः डीएम

यूपी बोर्ड में इस बार नही होने दी जायेगी नकलः डीएम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि कडाई से हजारों छात्रों ने छोडी परीक्षायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में इन दिनों जिलाधिकारी एसएसपी की कडी नजर है। किसी भी स्तर पर नकल न होने देने की कसम खाये बैठे प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा शुरू होते ही पैनी नजर रखते है समाप्ती के बाद ही आराम करते है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा गुरूवार की सुबह की पहली पारी में ही शिकोहाबाद पहुच कर शिकोहाबाद नारायण कालेज,भगवती देवी माहेश्वरी म्युनिसिपल इंटर कालेज,पाली कालेज, पहुच कर परीक्षा को जाकर देखा वही इंण्टर कालेजों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखते हुए कक्षों में जाकर छात्र-छात्रों को चैक किया गया। परीक्षा के दौरान परीक्षाकक्ष में निरीक्षकों को भी मोबाइल न रखने की हिदायत दी है।वही नारायण कालेज में अंधेरा देखते हुए जमकर फटकारी लगायी। वही कुछ कक्षों में टूटे पखं भी लटके नजर आये। जिनको देखकर कहा कि किसी के उपर गिर गये तो छात्र के चोट भी लग सकती है। वही दूसरी पाली में भी जिलाधिकारी एसएसपी डा0 मनोज कुमार ने भी स्कूलों में जाकर निगरानी रखी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले में किसी भी स्तर पर नकल नही होने दी जायेगी। सुबह से सांय तक परीक्षा के दौरान जगह-जगह जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। नकल माफियाओं के तो आस-पास कही पते तक नही है। कडाई से हजारों बच्चो ने परीक्षायेों से मुह मोड लिया है।