Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

बकाएदारों के काटे कनेक्शन, बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत विभागीय टीम ने कई गांव में जाकर छापेमारी की। जिससे ग्रामीणों में भगदड मच गई। ग्रामीणों ने अपने घरों में पडे बिजली के तारेां को उतारना शुरू कर दिया। मगर टीम द्वारा पकडे जाने पर नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट तथा नौ लोगों पर बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिए। एसडीओ नागेन्द्र सिंह के अनुसार विद्युत चोरी और बकाया वसूली को लेकर चालाए जा रहे अभियान के दौरान जेई विनोद कुमार, जेई ब्रजेश सेंगर, जेई दाऊदयाल ने अपनी टीम के साथ रूदायन, खेडा फिरोजपुर तथा लहौर्रा गांव में छापेमारी की। विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी को देखकर ग्रामीणों में खलबली और भगदड मच गई। ग्रामीण टीम को देखकर अपन घरों में पडे जंफरों को उतारने लगे। कुछ लोगों ने केबिलों को काटना शुरू कर दिया। मगर टीम की सतर्कता के चलते करीब 18लोगों के कनैक्शन काटकर उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें जेई विनोद कुमार ने गांव खेडा फिरोजपुर में सत्यपाल सिंह पुत्र दुर्जन सिंह के कनैक्शन पर नीतेश, कुमार, अवधेश कुमार, त्रिमोहन पुत्रगण सत्यपाल सिंह दलवीर सिंह पुत्र रामसिंह, को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। वहीं कुवरपाल सिंह पुत्र छेदू सिंह के कनैक्शन पर प्रताप सिंह पुत्र कुवरपाल को चोरी से बिजली करते पाया गया। वही गांव रूदायन में चमन बाल्मीक पुत्र प्यारेलाल, शाबिर खां पुत्र इस्माइल खां, गिरजा शंकर पुत्र गंगाशरण, रामप्रकाश पुत्र नेत्रपाल बिजली चोरी से उपयोग करते पाए गये। गांव लहौर्रा में अशोक कुमार पुत्र नेमसिंह, बुद्धसेन पुत्र चिरंजीलाल, रामखिलाडी पुत्र नेकराम, रावती देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद, जयसिंह पुत्र शंकरलाल, डोरीलाल पुत्र शिवराज सिंह, शिवनंदन पुत्र रघुनाथ प्रसाद, जगदीश्ज्ञ पुत्र मुंश्ज्ञीलाल शर्मा, सोमवीर पुत्र चंद्रपला सिंह को विद्युत कनेक्शन कटने के बाद फिर से कनैक्शन चालू पाए जाने पर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। छापेमारी के दौरान टीम में मुख्य रूप से सतेन्द्र सिंह, पूरनशर्मा, आदि संविदा कर्मी मौजूद थे।