Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अच्छी पहल: राजीव कुमार

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अच्छी पहल: राजीव कुमार

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कहा है कि रक्तदान कर असाध्य रोगों से प्रभावित निर्धन एवं निराश्रित लोगों की सहायता करने में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराकर सामाजिक अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर द्वारा एकत्रित रक्त ब्लड बैंक के माध्यम से असाध्य रोगों से प्रभावित निर्धन रोगियों को आवश्यकतानुसार तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य सचिव आज लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करने के पश्चात् अपने विचार व्यक्त किये।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 प्रीति कुमार ने भी तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान कर महिलाओं को भी स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लेने हेतु बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची बना कर वेबसाइट पर अपलोड करा रही है। ताकि किसी भी रक्त समूह का रक्त निर्धन रोगियों को उपचार हेतु आवश्यकतानुसार तत्काल निःशुल्क उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन देने वाले माता-पिता के साथ-साथ असाध्य रोगों से प्रभावित होने पर रोगी को आवश्यकतानुसार निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाला रक्तदाता का भी जीवन में विशेष स्थान है।
आकांक्षा समिति की प्रदेश सचिव श्रीमती शुभ्रा मित्तल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान तीन दिवसीय शिविर के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जनपदीय अधिकारियों सहित उनकी धर्मपत्नियों एवं अन्य सामाजिक व्यक्तियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान में अपनी सहभागिता का निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर रक्त महादान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई है। लखनऊ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी, लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा सहित जिला स्तरीय अनेक अधिकारियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया है।
आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 प्रीति कुमार, सचिव श्रीमती शुभ्रा मित्तल एवं जिला आकांक्षा समित की अध्यक्षा श्रीमती शुभानी ने फीता काटकर अपने करकमलों द्वारा किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में अध्यक्ष राजस्व परिषद् श्री प्रवीर कुमार, मण्डलायुक्त, लखनऊ, श्री अनिल गर्ग, खाद्य आयुक्त, श्री अनिल कुमार, परिवहन आयुक्त, श्री पी0 गुरू प्रसाद, सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, श्री भुवनेष कुमार, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, श्री प्रभु नारायण, परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण सोसाइटी, श्री पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं आकांक्षा समिति की वरिष्ठ सदस्यायें उपस्थित थीं।