Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला चिकित्सालय में आकांक्षा समिति के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आम लोगों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति की अध्यक्षा जिलाधिकारी की पत्नी एवं सचिव अपर जिलाधिकारी (वि0 / रा0) की पत्नी है।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों का स्वागत आकाक्षां समिति की सचिव डाॅ0 श्रेया, ए0डी0एम0 प्रशासन, ए0डी0एम0 राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0 सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डा0 एन0के0 श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर आकाक्षा समिति की सचिव डा0 श्रेया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने भी आकाक्षां समिति की सचिव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कई बार रक्त दान करने वाले रक्त दाताओं को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
रक्तदान शिविर में अपरान्ह तीन बजे तक 56 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, शिविर के संचालन में रक्त कोष प्रभारी डा0 दिलीप कुमार, डा0 दीपेन्द्र सिंह मैट्रन श्रीमती रन्जना श्रीवास्तव, श्रीमती सरोजनी शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, सुनील यादव, राज कुमार, राजेन्द्र, संजय मद्धेसिया, विनय श्रीवास्तव, कामता, जितेन्द्र, रत्नम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।