Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं को ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण निःशुल्क

महिलाओं को ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण निःशुल्क

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी-जलेसर रोड स्थित गांव किशनगढी के सामने केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं के लिए व्यूटी पार्लर एवं सिलाई के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु रजिष्ट्रेशन शुरू हैं जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक अजीत प्रसाद ने बतया कि यह प्रशिक्षण ऐसा प्रशिक्षण हैं कि महिलाएं अपने घर में रहते हुए अपना व्यवसाय शुरू कर अपने पैरों पर खडी हो सकती है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को गुजराती, बगाली, मराठी, अरेविक, मारवाडी, दुल्हन, महाराष्ट्रीय एवं नेल आर्ट, थे्रडिंग, वैक्स, व्लीच, मेरिक्योर, पेडीक्योर, फेषियल, दुल्हन मेकप ,कटींग, बालों में मेंहदीं आदि के विशेष गुर सिखाये जायेंगें तथा महिला टेलर में महिलाओं को विभिन्न परिधान एवं बुटीक स्तर के प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सकें । प्रशिक्षार्थीयों के लिऐ निःशुल्क भोजन, चाय तथा प्रशिक्षण सम्बधित सामग्री प्रदान की जायेगी । प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें । संस्थान के कार्यालय सहायक हर्शित वाष्र्णेय ने वताया कि इस प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेषन शुरू हैं महिलाऐ संस्थान में अपने साथ 4 फोटो एवं आघार कार्ड की फोटो काॅपी जमाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है।