Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीचे सोते रहे परिवार के लोग ऊपर हो गयी चोरी

नीचे सोते रहे परिवार के लोग ऊपर हो गयी चोरी

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी होगई। बताया गया कि नीचे घर के लोग सोते रहे और ऊपर वाली मंजिल पर रखी अलमारी को चोरों ने तोड़ डाला और अलमारी में रखी नकदी और जेवर को पार कर दिया। जानकारी के अनुसार, बर्रा क्षेत्र के जरौली इलाके में रहने वाले जमुना प्रसाद अपने पत्नी बेटे बहु व तीन पोतियो के साथ रहते हैं।
बहू रेनू के मुताबिक देर रात सोते समय पीछे की दीवार से किसी ने घुस कर ऊपरी मॉजिल पर रखी अलमारी खोल कर उसमें रखे लगभग चार लाख के जेवर व नगद चोरी कर ले गये। सुबह उठने पर अलमारी खुली देखी तो घर में रोना मच गया। सौ नम्बर पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस जॉच मे जुटी।