Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 44 सदस्यों वाली सदन का ब्लाक प्रमुख हुआ पदासीन

44 सदस्यों वाली सदन का ब्लाक प्रमुख हुआ पदासीन

इटावाः जन सामना ब्यूरो। चकरनगर एक लंबे अर्से से खाली पड़ी ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी आज 44 सदस्यों वाली सदन ने अपना ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष चुनकर सपा के पाले में श्रीमती सुनीला देवी को अध्यक्ष बनाकर पदासीन कर दिया। विगत करीब 6 माह पूर्व अविश्वास प्रस्ताव ने ब्लाक प्रमुख प्रभा राजावत को पद से हटाकर खाली पड़ी कुर्सी को आज सदस्यों ने निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करते हुए श्रीमती सुनीता यादव जो सपा समर्थित हैं को अपना मत प्रदान कर अपने सदन का अध्यक्ष चुन लिया है। बता दे श्रीमती सुनीता देवी और पुष्प लता राजावत 2 नामों के पर्चे फाइल किए गए थे जिनका आज चुनाव सदन के नामित सदस्यों द्वारा कराया गया जिसमें सपा समर्थित श्रीमती सुनीता यादव को 23 मत और इनके विपक्षी श्रीमती पुष्प लता राजावत भाजपा समर्थित 19 मत मिले। 2 मत रिजेक्ट पाए गऐ। जिससे श्रीमती सुनीला देवी सदन की अध्यक्ष चुनी गईं और यह चुनाव की प्रक्रिया आज संविधान के अनुसार पूरी की जा चुकी है। अब नए अध्यक्ष को शपथ कब दिलाई जाएगी इस संबंध में संबंधित आर ओ श्री अमित कुमार एक्शियन जल निगम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्य शासन और प्रशासन का है यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है कब की डेट का फिक्सेशन होगा यह तो जिला प्रशासन के द्वारा ही जानकारी प्राप्त होगी। जबकि कानून व्यवस्था के लहजे को देखने से पता चलता है की जिला प्रमुख श्रीमती सेल्वा कुमारी जे पुलिस की कमान सादे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण और एडिशनल पुलिस कप्तान श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने हमराहियों के साथ ऐसी दिशा निर्देशन दिए कि चुनाव मैदान नहीं बल्कि उसके इर्द-गिर्द भी परिंदा पर नहीं मार सका किसी भी प्रकार का कोई अराजकतत्व किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं पा सका थानाध्यक्ष बकेवर आलोक राय ने बताया कि हमारे अधिकारियों का जो निर्देशन है उस का अक्षर सह पालन किया जाएगा किसी भी परिंदे को बिना इजाजत अंदर नहीं जाने दिया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर हम हर बल का इस्तेमाल करने को तैयार हैं लेकिन किसी प्रकार की गुंडागर्दी या अराजक तत्वों की संदिग्ध कार्यवाही नहीं करने दी जाएगी इस चुनाव के दौरान जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव कृष्ण एडिशनल पुलिस कप्तान श्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव उप जिला अधिकारी चकरनगर श्री जितेंद्र श्रीवास्तव तहसीलदार चकरनगर पाठक जी क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी कुमार चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल भरथना क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह चकरनगर और महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा सिंह इंस्पेक्टर महिला थाना इटावा अपनी ड्यूटी पर रहे और उन्होंने कहीं भी किसी भी प्रकार की कानून को मार देने वाली व्यवस्था को हवा तक नहीं लगने दी।
⇒रिपोर्ट -राहुल तिवारी/डॉ0 एस.बी.एस.चौहान