Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ससुराल जा रही महिला रास्ते से लापता

ससुराल जा रही महिला रास्ते से लापता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरगांव से ससुराल ककरहिया जा रही महिला रास्ते से गायब हो गई, जानकारी पर पति व भाई ने काफी तलाश की लेकिन कामयाबी ना मिलने पर स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरगांव निवासी रमेश ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी बहन सोनी करीब 15 दिन पूर्व अपने दो पुत्रों अंशु व प्रियांशु के साथ मायके आई थी 9 मार्च शुक्रवार दोपहर सोनी अपने बड़े पुत्र अंशु के साथ ससुराल ग्राम ककरहिया के लिए विक्रम में बैठकर निकली थी। लेकिन वह अपनी ससुराल नहीं पहुंची है। यह जानकारी मिलते ही ससुराल और मायके पक्ष में हड़कंप मच गया । दोनों पक्षों ने काफी तलाश की लेकिन सोनी व उसके पुत्र अंशु का कहीं पता नहीं चल रहा है। रमेश का यह भी कहना है कि सोनी कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी । पुलिस मामले की जांच कर रही है।