Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत हमारी पंचायत की आंनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध ग्राम पंचायत की प्रश्नावलियों को भरने के संबंध में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार ने उपस्थित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भरने का प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि पूर्व में किए गये निर्णय प्रत्येक विकास खण्ड से 03 ग्राम पंचायतों के स्थान पर योजनान्तर्गत बजट की उपलब्धता के दृष्टिगत पुरस्कार वर्ष 2017-18 में प्रत्येक जनपद से अधिकतम 05 ग्राम पंचायतें जिसमें किसी विकास खण्ड से 02 ग्राम पंचायत से अधिक न हो को दिये जाने है। प्रश्नावली तैयार कर साफ्टवेयर पर फीड कराया जाना, स्थलीय सत्यापन हेतु जनपदों को उचित मार्ग निर्देश दिये जाना, आनलाइन प्रश्नावलियाॅ आवेदन करने से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के अध्यक्ष(ग्राम प्रधान) को नमूना प्रश्नावली अवलोकित करा दी जाएं एवम् उनमें पूछे गये प्रश्नों से उन्हें भली भांति अवगत कराया जाये। जिससे ग्राम पंचायते अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सके। जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार ने कार्यशाला में बताया कि स्थलीय सत्यपान हेतु 02 सदस्यी टीम गठित की जाये जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी हो, जो विकास, कृषि चिकित्सा, शिक्षा आदि विभागों से संबंधित हो, पंचायतीराज विभाग के कोई भी अधिकारी उक्त सत्यापन दल में नही होंगे, परन्तु दो सदस्यीय सत्यापन दल की सहायता हेतु जनपद के जिला परियोजना प्रबन्धक/जिला परियोजना समन्वयक को जनपद परफारमेन्स असेसमेन्ट कमेटी द्वारा नामित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर यह अपेक्षित है कि नमूने के तौर पर उक्त प्रश्नावलियों का प्रचार-प्रसार कराते हुए यथास्थिति ग्राम पंचायतों की बैठकों में विस्तृत विचार विमर्श हेतु रखा जाये एवं प्रत्येक कार्य योजना बनायी जाये जिससे वे आगामी वर्ष में क्रियान्वित की जाने वाली मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का परिचय देते हुए अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक विकास एवं सामाजिक महत्व के कार्यो के लिए प्रेरित हो सके। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने विस्तार से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर बीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।