Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा पर जागरूकता की शपथ भी दिलायें: डीएम

विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा पर जागरूकता की शपथ भी दिलायें: डीएम

डीएम विशेष पखवाड़ा के सम्बन्ध में बैठक करते हुए

डीएम ने दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चालाया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए गंभीरता से गंभीरता से कार्यो को करना है। इसी दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिसमें बीएसए, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पशुचिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये कि वे स्कूल चलों अभियान स्वच्छता, राशन, दिव्यांगों को पेंशन, खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराना, ईओ द्वारा साफ सफाई, कृषि द्वारा चुहों के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुंचाना, जागरूकता पर विशेष ध्यान दिलाये। कृषि विभाग द्वारा चुहों के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुंचाते है इसके रोकथाम के उपाये किसानों को बताना है। खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कराना उनको सही कराना है। विशेष पखवाडा अभियान के तहत विशेष जेई, टीकाकरण का अभियान भी चलेगा। अचानक तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, गर्दन का अकड़ना, मदहोसी, झटकों का आना तथा बेहोसी आना जेइ का लक्षण हो सकता है। जेई का कारण एक विशेष प्रकार के विषाणु, जापानी इन्सेफ्लाइटिस वायरस के द्वारा होता है। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। समस्त सीएचसी, पीएचसी में इसका इलाज है इसको आमजन को बताया जाये। मच्छरों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, मच्छरदानी का प्रयोग, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। ग्राम प्रधान, एएनएम, आंगनबाडी, कोटेदार, अध्यापक, प्रधानाध्यापक, ग्राम्य विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी, समस्त अधिकारी इस विशेष पखवाडें में शामिल होकर अभियान को सफल बनाये। डीएम ने विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा पर जागरूकता की शपथ भी दिलाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एमओआरसी को निर्देश दिये कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटने पाये इस तरह का माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके उपचार तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जेई और एईस प्रभावित कोई बच्चा हो तो उसको सहायता उपकरण मुहैया कराये। अधिशाषी अधिकारी नालियों की साफ सफाई, कूडें का निस्तारण तथा फांगिंग की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे साथ ही शुकरों पालकों को बाडों की साफ सफाई कराने के साथ ही शुकरो को खुल्ला न घूमने दे। पंचायतीराज विभाग खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, खराब हैण्डपंपों को चिन्हांन आदि का कार्य करायें। समस्त एसडीएम सीएचसी, पीएचसी से सामंजस्य बनाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये। अमीन, लेखपाल, आदि के साथ बैठक कर इनको अभियान से जोड़े। उन्होंने कहा कि कोटेदार गांव का प्रिय व्यक्ति होता है राशन वितरण के समय संबंधित सभी को राशन दे तथा दिमागी बुखार अभियान की जानकारी देकर विशेष संचारी रोग पखवाडें को सफल बनाये। इस मौके सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, सीएमओ डा0. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, समस्त एसडीएम, बीडीओ, ईओ आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।