Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय भगवान महावीर महोत्सव शुरू

भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय भगवान महावीर महोत्सव शुरू

⇒शिक्षा से लेकर स्वच्छता की जगायी अलख
⇒आकर्षण झाॅकियों से लोगो को किया गया जागरूक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आज शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मेयर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में दर्जनों आकर्षण झांकिया बैड बाजे रहे वही मुख्य रूप से स्व्च्छता की झांकी को देख हर कोई उत्सर्कषित हुआ। यात्रा में जैन समाज के साथ समाज सेवी भी मौजूद रहे।
भगवान महावीर जन्यती के उपलब्क्ष में आज भव्य शोभायात्रा राजा दालमील जैन मन्दिर रसूलपुर से प्रारम्भ हुई यात्रा को शुभारम्भ नगर विधाक मनीष असीजा मेयर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यात्रा में शिक्षा से लेकर स्वच्छता तक लोगो को जागरूक करने के लिए आकर्षण झांॅकियां निकाली गयी। जैन पाठशाला में लोगो को स्वच्छता के साथ जीवों पर दया करने के साथ लोगो को संस्कारित करने के लिए भी सदेश दिये गये। यात्रा नालवन्द चैराहा, सदर बाजार, गंज चैराहा कोटला रोड होते हुए पीडीजैन मन्दिर के सामने मेल स्थल पर सम्पन्न हुई। महावीर शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जोशिला स्वागत भी किया गया। इस दौरान नगर निगम पार्षद हरिओम वर्मा, प्रदीप राजौरिया, सुनील मिश्रा, डा0 अखिलेश शर्मा बन्टी अग्रवाल मेला स्थल पर समिति अध्यक्ष अनुज जैन, महामंत्री विशाल जैन, कोषाध्यक्ष अंकित जैन, आॅडीटर मनोज जैन, मेला संयोजक चन्द्रप्रकाश जैन, रथयात्रा संयोजक संजीव जैन, शैलेन्द्र जैन, संजय जैन (पीआरओ), टोनी जैन, राहुल जैन, सुनील जैन, धीरेन्द्र जैन, धीरेश जैन, अरुण जैन, ललितेश जैन, अनिल जैन, मयंक जैन, मनीष जैन, प्रवीन जैन, प्रदीप जैन, राजीव जैन, बबलू जैन, राजा जैन, विनीत जैन, जितेन्द्र जैन, अभिषेक जैन, पीयूष जैन, निमिष जैन, मुकेश जैन, रोहित जैन, सौरभ जैन, महेेश जैन आदि उपस्थित थे।