Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग से ही रह सकते हैं निरोग-राजेश वाष्र्णेय

योग से ही रह सकते हैं निरोग-राजेश वाष्र्णेय

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान संगठन के बैनरतले राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री व जिला प्रभारी रिषी कुमार के निर्देशानुसार कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर नया मिल में जिला प्रवक्ता व योग शिक्षित राजेश वाष्र्णेय के सानिध्य में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नियमित योग कक्षा के साथ-साथ यह प्रशिक्षण शिविर अनवरत चलेगा। प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य भारत-स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने के लिये ऐसे योग शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर प्रबन्धक आई.पी. शर्मा ने कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। योग जीवन को जीने की एक कला है। योग शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिये बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित हुये। योग शिविर में गिर्राज किशोर वाष्र्णेय, भानु प्रकाश, महेशचन्द्र, कालीचरण शर्मा, योगेश गुप्ता, विवेक वाष्र्णेय, मनोज वर्मा, श्रीमती रूक्मणी देवी, शांति देवी, नीलम अरोरा, मीनू सिंघल, मीनू वर्मा, डा. सुनीता उपाध्याय, रेनू आंधीवाल, गीता वाष्र्णेय उपस्थित थीं। योग शिविर प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित हो रहा है।