Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माँ रक्तमरी का विशाल जवारा यात्रा निकाली गई

माँ रक्तमरी का विशाल जवारा यात्रा निकाली गई

कानपुर, श्यामू वर्मा। नौबस्ता धरीपुरवा माँ रक्तमरी मंदिर से विशाल जवारा यात्रा निकाली गई और इस यात्रा में बहुत दूर-दूर से इस शोभा यात्रा में भक्त गण आते है यह जानकारी देते हुए पम्मी बाबा, दीपक बाबा ने बताया कि माँ रक्तमरी मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ लगी रही है और ये यात्रा माँ रक्तमरी मंदिर से उठकर मछरिया गांव आवास विकास पुनऊ जाख बाबा मंदिर तक जाता है और भक्तगण अपनी-अपनी सांगों को अपने गाल से निकालकर बाबा के दरबार मे विसर्जित करते है। इस अवसर पर कार्यकर्ता के रूप में मनीष राजपूत, गौतम राजपूत, अमित राजपूत, निखिल सोनकर, बब्लू रघुवंशी, आकाश राजपूत, अंकित दिवाकर, गोपाल राजपूत, सूरज राजपूत, नीरज राजपूत आदि बहुत से लोग इस जवारा शोभायात्रा में उपस्थित रहे ।