Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

मण्डलायुक्त ने वृद्ध महिला को आगे कर उसकी फरियाद सुनी, वृद्ध महिला बोली बउवा जांच कराईलो मण्डलायुक्त ने कहा कि माता जी परेशान न हो समस्या का शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह ने शामिल होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये।
तहसील अकबरपुर में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला को लाइन से अलग बुलाकर पूछा माता जी क्या बात हो गयी है इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि हमने आधी जमीन जिसको बेची है अब वह व्यक्ति पूरी जमीन कब्जा करने की कोशिस कर रहा है, जमीन पर घूरा आदि भी जबरदस्ती डाल रहा है बउवा चाहो तो जांच कराईलो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जहिये, इस पर मण्डलायुक्त ने एसपी और सीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच करें जो इस तरह का कार्य कर रहा है उस पर ऐसी नियमानुसार कार्यवाही करे ताकि वह भविष्य में सबक ले। पातेपुर की महिला ने फरियाद करते हुए कहा कि उसको उसके पति को विगत माह एक नेता ने लात घूसो से मारकर अधमरा कर जिससे अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गयी। कई बार प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही नही हुई। मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें। अकबरपुर की नेहरू नगर की 7 महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके घर के पास दो दिन पूर्व किसी ने देशी शराब की दुकान खोल ली है शराब पीने वाले आये दिन बबाल करते है तथा अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। उक्त दुकान को अन्य जगह खुलवाई जाये इस पर आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। अकबरपुर से आयी एक सास बहू ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका ससुर और उसका पति दोनो ही गलत संगत में पडे है तथा परिवार की जमीन बेच रहे है इससे पहले वह पांच बीघा जमीन बेच चुके है। कुछ दिन पहले वह किसी केस में बन्द भी हो गये थे पुलिस ने उन्हें छोड दिया अचल सम्पत्ति नष्ट न हो तथा परिवार बदहाली पर न आये इसको रूकवाकर ससुर और पति पर कार्यवाही की जाये। इस पर निर्देश दिये गये कि जांच कर कार्यवाही करें। शहजादपुर के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह निजी शौचालय बनवा रहा है परन्तु दबंग बनने नही दे रहे है इस पर मण्डलायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। एक महिला फरियादी ने फरियाद करते हुए बताया कि उसका पति उसको जंजीरांे से मारता पीटता है समझाने पर किसी की बात नही मानता है। एक जगजीवनपुर की दो महिलाओं ने कहा कि राशन नही मिल रहा है, सरवनखेडा की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास की मांग करते हुए कहा कि उसका मकान कच्चा है। शहजादपुर के एक व्यक्ति ने कहा कि बिना मीटर की रीडिंग किये बिजली का बिल भेज रहे है इस पर मण्डलायुक्त ने क्रमशः डीएसओ, पीडी तथा डीडीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच कर निस्तारण करें। भटौली के एक व्यक्ति ने फरियाद करते हुए कहा कि उसके गांव में पानी भरा है गांव को साफ सफाई करा दी जाये इस पर डीपीआरओ को निर्देश दिये गये कि तत्काल कार्यवाही कर पानी निकलवाकर गांव की स्वच्छता पर ध्यान दे। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि परिवारिक योजना का लाभ तत्काल दिया जाये। श्रम विभाग अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, एसडीएम सदर परवेज अहमद ने भी फदियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर विधायक सदर प्रतिभा शुक्ला, बउवा पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, बीएसए पवन कुमार, उपकृषि निदेशक आर तिवारी, तहसीलदार, बीडीओ आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।