Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बन्द पड़े हैण्डपम्प को कफन, फूल, माला पहनाकर प्रदर्शन किया

बन्द पड़े हैण्डपम्प को कफन, फूल, माला पहनाकर प्रदर्शन किया

हैण्डपम्प पड़े हैं खराब, गर्मी में कैसे बुझेगी प्यास
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गर्मी के मौसम में कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योकि हैण्डपम्प खराब पड़े हैं। नगर निगम हैण्डपम्प ठीक कराने के लिए काफी समय से दावा करता आ रहा है लेकिन हकीकत में कुछ काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के वार्ड न0- 09 रविदासपुरम में लगभग 10 वर्षों से बन्द पड़े हैण्डपम्पों के कारण पानी की किल्लत है। जिसको देखते हुए आज बुधवार को समाजवार्दी पार्टी के नगर सचिव अमित सिंह यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने बन्द पड़े हैन्डपम्प को कफन पहनाकर माला-फूल डालकर अगरबत्ती लगाकर मृत घोषित कर जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों को यह संदेश दिया कि जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति खत्म हो जाता है, तो उसे कफन पहनाकर विदाई दी जाती है। उसी प्रकार नल पानी नहीं दे रहा है। तो उसे कफन पहनाकर विदाई दी जा रही और अधिकारियों को चेतावनी दी की पानी की समस्या जल्द खत्म नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। अमित ने हमारे संवाददाता को बताया कि 10 से 12 हैण्डपम्प खराब होने के कारण यहां के लोगों को काफी दूर से पानी लेकर आना पड़ता है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमित सिंह यादव नगर सचिव सपा, शिवकुमार बाल्मीकि, रेखा, रीता, रूबी, रामखिलावन, निखिल सिंह, संजू कुमार, अभिषेक शर्मा, गोलू, ईशू यादव, बब्लू, बाबुल आदि लोग उपस्थित रहे।