Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया प्रोत्साहित

मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया प्रोत्साहित

कानपुरः चंदन जायसवाल। हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट आने के बाद सफल छात्र छात्राओं में विशेष उत्साह का माहौल है। वही मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज हाई स्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने पर मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संचालक अदनान राउफ ने बताया कि हमारे यहां पर बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए हम लोग बच्चों को पढ़ाते हैं आज जो बच्चे पास हुए हैं उनको मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर इंटर में सम्मानित होने वाले बच्चे सादमा 80.40 प्रतिशत, शुभान अहमद 74 प्रतिशत, रोशन जहां 70 प्रतिशत, शाहिस्ता परवीन 70 प्रतिशत, रागिब हुसैन 71 प्रतिशत व हाई स्कूल में सम्मानित होने वाले जोया अली 77 प्रतिशत, अनमिता खालिद 73 प्रतिशत, अलफिशा लईक 72 प्रतिशत परिणाम आया। इस मौके पर अदनान राउफ, रमेश पासवान, दमन सोनकर, अभिषेक, दीपक प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।