Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाराणसी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

वाराणसी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में कानपुर कन्या महाविद्यालय किदवई नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कानपुर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने और एनसीसी कैडेटों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें नम आखों के साथ छात्रों में ईश्वर से प्रार्थना की कि पुल हादसे में मृतकों की आत्मा को शांति दे और इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ हर बच्चा हर व्यक्ति खड़ा है। इस दुख की घड़ी में हम सब उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इस पुल हादसे में खोया है। ज्योति शुक्ला ने कहा कि हादसे की तस्वीरों को देखकर रुह कांप जाती है। दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे इस प्रकार की घटना की भविष्य में दोबारा ना हो सके। मुख्य रूप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, प्रधानाचार्य पूनम, टीएसआई शिव सिंह छोकर, शैलजा, कविता गुप्ता, अभय शर्मा, श्रुति, हर्षित, चारु, स्मिता, शशि प्रभा, नूतन, रिद्धिमा आदि लोग मौजूद थे।