Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दक्षिण क्षेत्र में जुआ सट्टे का कारोबार जोरो पर

दक्षिण क्षेत्र में जुआ सट्टे का कारोबार जोरो पर

पुलिस हिरासत में जुआरी

आठ जुआरियों को थाना प्रभारी ने दबोचा पांच के खिलाफ कार्यवाही तीन हो छोड़ा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने पैमेश्वर गेट मढ़ावार स्कूल के समीप से जुआ खेल रहे आठ लोगो को दबोच लिया। पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। जबकि तीन लोगो को नाबालिक होने पर सौदेबाजी करते हुए थाने से छोड दिया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट टीला मोहल्ला आदि इलाकों में जुआ सट्टे का कारोबार जोरो पर चल रहा है। जिसकी जानकारी एसएसपी तक लोगो द्वारा की जा चुकी है। एसएसपी के आदेशानुसार विगत रात्रि में थाना दक्षिण प्रभारी विनोद कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ दबिश देकर जुआ खेलते आठ लोगो को दबोच लिया। जिनमें से मालवीय नगर निवासी लाल बहादुर पुत्र मेबाराम , सचिन पुत्र प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पू, 24 वर्षीय रामकुमार,पुत्र ओमप्रकाश, राजपूताना निवासी 18 वर्षीय शिवशंकर पुत्र स्व0 रामबाबू, 18 वर्षीय राजेश पुत्र नबाब सिंह के खिलाफ बालिग होने पर सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिक पंकज पुत्र कालीचरन, राजा एक कच्चीलाल के पुत्र को सौदे बाजी करने के साथ थाने से शनिवार की सुबह छोड दिया गया। सूत्रों की माने तो थाना दक्षिण क्षेत्र में पुलिस की देखरेख में टीला मोहल्ला पर रात होते ही दीवार पर टीवी लगाकर जमकर आईपीएल मैच पर सट्टे वाजी करायी जाती है। क्षेत्रीय पुलिस को बताया जा रहा है सफेद पोस लोगो का संरक्षण मिल रहा है।